news
देश विदेश की विस्तार सहित बड़ी खबरें ~ एक नज़र
29 जुलाई,2017
** नीतीश सरकार का नया कैबिनेट, 26 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार को सीएम नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हुआ। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जेडीयू के 14, बीजेपी के 11 और एक एलजेपी के विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि बीजेपी की तरफ से 12 विधायक नीतीश कैबिनेट में शामिल होनेवाले थे, लेकिन पूर्व बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने शपथ नहीं ले सके। बताया जा रहा है कि शिमला में थे और समय पर पहुंच नहीं पाए। अभी कुछ दिन पहले ही मंगल पाण्डेय को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था।
** विराट ब्रिगेड का महारिकॉर्ड, 85 साल में विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने बल्ले और गेंद से एकतरफा दमदार प्रदर्शन करते हुए गॉल इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका को 304 रनों से करारी मात दी. भारत ने मेजबान टीम के सामने चौथी पारी में 550 रनों का लक्ष्य रखा था.
इसे श्रीलंकाई टीम हासिल नहीं कर पाई और चौथे दिन ही 245 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इसके साथ ही भारत ने 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले 1986 में भारत ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 279 रनों से मात दी थी.
** नवाज शरीफ के बाद अब शाहिद खाकान अब्बासी बनेंगे PAK के अंतरिम प्रधानमंत्री
पनापा पेपर लीक मामले में शुक्रवार को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री होने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी को चुना है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पीएमएल-एन के नेताओं की ओर से की गई दो अलग- अलग बैठकों के बाद शाहिद खाकन अब्बासी के नाम पर आखिरी फैसला लिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ ने की थी।
** 35A से हुई छेड़छाड़ तो कश्मीर में कोई नहीं थामेगा तिरंगा, मेरे लिए इंदिरा ही इंडिया: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर आर्टिकल 35A में छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में ऐसा कोई नहीं बचेगा जो तिरंगे को पकड़ सके। यानी कश्मीरियों के विशेषाधिकारों से छेड़छा़ड़ करने पर तिरंगे को थामने वाला कोई नहीं होगा। महबूबा ने यह भी कहा कि उनके लिए इंदिरा गांधी ही भारत हैं।
महबूबा ने कहा कि हो सकता है कि यह बात कई लोगों को अच्छी न लगे लेकिन इंदिरा भारत थीं। उन्होंने कहा कि जब वो आगे बढ़ रही थीं तब इंदिरा मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। महबूबा ने यह भी कहा कि एक तरफ हम संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम इस पर हमला करते हैं।
** एक महीने में दूसरी बार उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को चेताया
अमेरिका की तमाम कोशिशों और चेतावनियों को नजरंदाज करते हुए उत्तर कोरिया ने एकबार फिर अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है। नॉर्थ कोरिया का दावा है कि अब पूरा US उसके मिसाइलों की जद में आ गया है।
प्योंगयांग की आधिकारिक मीडिया का दावा है कि यह ताजा मिसाइल पूरे अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है। नॉर्थ कोरिया का कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण को अमेरिका के लिए सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जाना चाहिए। उत्तर कोरिया यह परीक्षण करेगा, ऐसी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। CIA के अधिकारियों ने अनुमान जताया था कि उत्तर कोरिया 27 जुलाई को मिसाइल टेस्ट कर सकता है। यह तारीख प्योंगयांग के लिए खास है। 1959 में इसी तारीख को कोरियाई युद्ध खत्म हुआ था।
** असम-गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए आमिर
असम और गुजरात भयंकर बाढ़ की चपेट में है. सुरक्षा और बचाव का काम चल रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार तक गुजरात में 128 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. इसी बीच आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुहार लगाई है.
आमिर ने इस वीडियो में कहा है- असम और गुजरात भारी बाढ़ की चपेट में है. कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है. कुदरत के सामने तो हम मजबूर हैं लेकिन वहां रहने वाले भाइयों-बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं. आइए हम दोनों राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योदगान दें. मैं तो ऐसा करने वाला हूं, आप भी जरूर करें.
** देश का पहला मानवरहित टैंक बनकर तैयार, नक्सल प्रभावित इलाकों में भी करेगा मदद
डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक मानवरहित, रिमोट से संचालित होनेवाला टैंक तैयार किया है। इस टैंक के तीन तरह के मॉडल्स विकसित किए गए हैं- सर्विलांस, बारूदी सुरंग खोजने वाला और जिन इलाकों में न्यूक्लियर और जैविक हमलों का अंदेशा है, वहां गश्ती लगाने के लिए।
इस टैंक का नाम मुंत्रा रखा गया है। इस टैंक को कॉम्बैट वीइकल्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (CVRDE) इसे बनाया है और सेना के लिए इसका परीक्षण किया है लेकिन पैरामिलिटरी फोर्स ने इस टैंक को नक्सल प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल करने की रुचि जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने इसमें कुछ बदलावों की बात भी कही है।
** अमित शाह के दौरे से सपा-बसपा में खलबली, माया बोलीं- मुकाबला करो, BJP के मुंह लगा खून
बिहार और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश के विपक्षी खेमे में भी बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है। इधर शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ दौरे पर पहुंचे, उधर समाजवादी पार्टी के दो और बीएसपी के एक एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जहां सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दिया वहीं बसपा के एमएलसी जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया।
विपक्षी खेमे में सेंध लगाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती बीजेपी पर भड़क गए हैं। अखिलेश ने जहां इसे बीजेपी का राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया है, वहीं मायावती ने कहा कि बीजेपी की सत्ता की भूख अब हवस में तब्दील हो चुकी है, जिसे पूरा करने के लिए वह सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है। मणिपुर, गोवा, बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी लोकतंत्र की हत्या का खेल शुरू हो गया है।
** देश भर में बनेगी सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें: गडकरी
देश भर में बनेगी सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें: गडकरी
ठाणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश भर की सभी सडक़ों की स्थिरता एवं स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सीमेंट-कंक्रीट वाली सडक़ों में बदल दिया जायेगा। बीती रात ठाणे से सटे नवी मुंबई के वाशी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मुंबई में 20 साल पहले सीमेंट-कंक्रीट वाली सडक़ों का निर्माण हुआ था और वे अब तक अच्छी हालत में हैं। लेकिन कुछ नेता, नौकरशाह और ठेकेदार यह नहीं चाहते कि ऐसी सडक़ें मुंबई में बनें।
उन्होंने कहा, इन लोगों को लगता है कि तारकोल से ही सडक़ें बननी जानी चाहिए और समय समय पर इनके गड्ढे भरते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, देशी की समूची सडक़ों को सीमेंट कंक्रीट वाली सडक़ों में बदल दिया जायेगा। मैं गारंटी देता हूं कि ये सडक़ें 200 साल चलेंगी। मंत्री वहां प्रवास 2017-इंडिया इंटरनेशनल बस एंड कार ट्रैवेल शो के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे। मुंबई में सडक़ों की खराब हालत को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री के सार्वजनिक तौर विरोध करने के बाद गडकरी के ये विचार सामने आये हैं। हाल में गड्ढों से बेहाल मुंबई की सडक़ों पर व्यंग्यात्मक गीत के कारण चर्चित रेडियो जॉकी मलीश्का मेंडोंसा को शिवसेना के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
** चीन ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा
चीन ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा
बीजिंग। चीन ने उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण की निंदा की और परीक्षण के जवाब में अमेरिका एवं दक्षिण कारिया द्वारा सैन्य अभ्यास आयोजित करने के बाद सभी पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम आकांक्षाओं के विपरीत इसके कार्यों का विरोध करता है। मंत्रालय की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में गेंग ने कहा कि चीन उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का अनुपालन करने और स्थिति को बदतर करने वाली कार्वाइयों से परहेज करने का अनुरोध करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में उम्मीद की जाती है कि सभी संबंधित पक्ष सावधानी बरतेंगे और तनाव बढ़ाने से परहेज करेंगे तथा प्रायद्वीप पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में एक-दूसरे के साथ काम करेंगे। अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ सभी ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की एक सुर में तत्काल निंदा की। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि पूरा अमेरिकी भूभाग इस मिसाइल की जद में आ जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी भूभाग एवं अपने सहयोगियों के क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का संकल्प जताया। अमेरिकी सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने सैन्य प्रतिक्रिया विकल्प पर चर्चा की। उत्तर कोरिया के मुख्य आर्थिक एवं कूटनीतिक सहयोगी चीन ने किसी तरह के सैन्य दखल का विरोध किया और संवाद के माध्यम से हल निकालने का आह्वान किया।
** राजस्थान में कहर बरपा रही है बारिश, तीन और जिले आए बाढ़ की चपेट में
जयपुर। राजस्थान में अभी भी बारिश का कहर जारी है। एक साथ दो-दो मानसूनी तंत्रों के कारण प्रदशे के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण तीन और जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। इससे कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में अभी भी सैकड़ों गांव पानी से घिरे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है। बाढग़्रस्त इलाकों में मरने वालों की संख्या बढक़र 40 हो गई है। इस बीच अब तक अच्छी बारिश से महरूम हाड़ौती अंचल की तरफ मानसून ने रुख किया। जिसके कारण झालावाड, बूंदी, कोटा आदि इलाकों में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
डग में करीब 12 इंच, गंगधार व बकानी में आठ इंच बारिश हुई। उधर बारां के छबड़ा में 7 इंच बारिश हुई। बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। झालावाड़ के चौहमला में रेलवे ट्रैक पर पानी चलने और मिट्टी धंसने से ट्रेनें रोकनी पड़ी। मौसम विभाग ने हाड़ौती में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी ने शनिवार को पाली, जालौर और सिरोही जिले का हवाई दौरा कर रही है। गत एक सप्ताह से हो रही बारिश से पाली, जालोर, और सिरोही पहले से ही बाढ़ की चपेट में है जहां अब तक सैकडों लोग बाढ़ में फंसे हुए है।
इसके अलावा बाड़मेर, जोधपुर, चितौडग़ढ़, उदयपुर में भी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है। दक्षिण पूर्वी इलाके में सक्रिय हुए मानसूनी तंत्र के कारण अब हाड़ौती के झालावाड सहित अन्य जिले भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में दो दिनों तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रदेश में नदी नालों के उफान पर आने से हालत भयावह हो गए है। जौधपुर संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए उसके 11 गेटों से की गई निकासी के कारण पाली, जालौर और सिरोही में हालत और खराब हो गए है। लांकि शनिवार सवेरे इस बांध के दो गेटों को छोडक़र सभी गेट को बंद कर दिया गया है और इन दोनों गेटों को दो-दो फीट तक ही खोला गया है। लूणी नदी में फिर से पानी की आवक होने से वहां हालत गंभीर बन गए है। खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
** कल्याण डिग्गीपुरी की लक्खी पदयात्रा शुरू
कल्याण डिग्गीपुरी की लक्खी पदयात्रा शुरू
जयपुर। बावनवीं कल्याण डिग्गीपुरी की लक्खी पदयात्रा आज भक्तिभाव और श्रद्धालुओं के गगनभेदी जय जयकारों के बीच रवाना हुई। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ और सांसद राम चरण बोहरा ने एतिहासिक ताड़केश्वर महादेव मंदिर से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रियों को रवाना किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी।
हल्की बारिश के बीच भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु भक्ति भाव से बाजे छे बाजे छे बाजे छे नौबत बाजा म्हारे डिग्गीपुरी का राजा के बोलों का एक स्वर में गायन कर रहे थे। सुबह ताड़केश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में मेले जैसा माहौल बना हुआ था और रंग बिरंगी पौशाक में महिलाएं नाचते गाते हुए पद यात्रा में शामिल हुई।
इस अवसर पर गलतापीठ के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य ,महामंडलेश्वर पुरूषौतम भारती सहित अनेक साधुसंत भी वहां मौजूद थे। पांच दिवसीय यह पद यात्रा आगामी दो अगस्त को डिग्गी में कल्याणजी के निज मंदिर पहुंचेगी जहां भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और गंगोत्री से लाए गए गंगाजल से कल्याणजी का अभिषेक किया जाएगा।
** 'राग देश' ने मेरी दो इच्छाएं पूरी की : मोहित मारवाह
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह का कहना है फिल्म राग देश में काम करने से उनकी दो इच्छाएं पूरी हो गई हैं। मोहित मारवाह का कहना है कि फिल्म राग देश ने उनकी दो इच्छाएं पूरी कर दी हैं। उनकी पहली इच्छा निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करने की थी और दूसरी इच्छा युद्ध के नायक की भूमिका निभाने की थी। राग देश ने उनकी यह दोनों इच्छाएं पूरी कर दीं हैं। मोहित मारवाह ने कहा, धूलिया कम बोलने वाले शख्स हैं। जब मैं पहली बार उनसे मिला तो बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे लगता है कि हमने सात-आठ वाक्य ही बोले होंगे। तिग्मांशु धूलिया से पहली मुलाकात का अनुभव ऐसा ही रहा, लेकिन रागदेश को हां कहना बहुत आसान रहा क्योंकि मैं युद्ध पर आधारित फिल्म करना चाहता था और धूलिया के साथ काम करना चाहता था। गौरतलब है कि फिल्म की कहानी आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के तीन अधिकारियों और ऐतिहासिक लाल किला ट्रायल (1945) के इर्द-गिर्द घूमती है।
** 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की सफलता सिनेमा की जीतः एकता कपूर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर का कहना है कि लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की सफलता सिनेमा की जीत है। प्रकाश झा निर्मित फिल्म लिपिस्टिक अंडर मार्य बुर्का की प्रस्तोता एकता कपूर ने कहा, मैं फिल्मों में कुछ वर्ष पहले आई, इससे पहले मैं टीवी में थी। मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि सभी आपको बता सकते हैं कि फिल्म कैसी थी। लेकिन अच्छी फिल्में दर्शकों तक अपने आप पहुंचती हैं।
मुझे लगता है कि यह सिनेमा की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा, दो संघर्ष एक साथ थे। एक सेंसर बोर्ड और दूसरा फिल्म की रिलीज। उद्योग जगत में लोग कह रहे थे कि यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन 20 लाख रुपए से अधिक नहीं कमा सकेगी और फिल्म ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में नहीं टिकेगी। निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने बहुत ही मनोरंजक तरीके से इस तरह के एक संवेदनशील विषय को प्रस्तुत किया है, जिसका लोगों ने समझने के साथ-साथ आनंद भी लिया है।
** फिर से विज्ञापन विवाद में फंसे धोनी
फिर से विज्ञापन विवाद में फंसे धोनी
खेल डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक बार फिर से विज्ञापन विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। फिटनेस से जुड़े सामान बेचने वाली दो कंपनियों का विज्ञापन करने के मामले में इस बार दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह याचिका स्पोर्ट्स वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी रखने वाले विकास अरोड़ा ने लगाई है। अनुबंध के मुताबिक भारतीय स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी सिर्फ एक ही जिम और फिटनेस से जुड़ी कंपनी के विज्ञापन कर सकते हैं, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए कंपनी फिट-7 के लिए विज्ञापन शूट किया।
याचिकाकर्ता विकास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह याचिका कंपनी की तरफ से ही लगाई है। उन्होंने कहा कि धोनी को ऐसा करने से रोका जाना चाहिए। न्यायालय ने इस याचिका पर एमएस धोनी, एसडब्ल्यूपीएल व फिट-7 के डायरेक्टर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विज्ञापन के मामले में महेन्द्र सिंह धोनी विवाद में फंस गए थे।
** अगस्त माह में मिलेगी सस्ते होम और कार लोन की सौगात!
अगस्त माह में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया काफी संख्या में होम और कार लोन पर सस्ते कर्ज की सौगात अपने ग्राहकों को दे सकता हैं। इसका कारण थोक व खुदरा महंगाई में होने वाली कमी को बताया जा रहा हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल आघा प्रतिशत की तक की कमी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उपभोक्ताओं को अधिक समय के लिए हुए होम लोन पर करीब 2 से 4 लाख तक का फायदा होने की उम्मीद हैं। एक फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई दर में 4 फीसदी स्तर पर हैं।
धन्यवाद
प्रहलाद सिंह डांगरा
Hi. I am a volunteer bot for @resteembot that upvoted you.
Your post was chosen at random, as part of the advertisment campaign for @resteembot.
@resteembot is meant to help minnows get noticed by re-steeming their posts
To use the bot, one must follow it for at least 3 hours, and then make a transaction where the memo is the url of the post.
The price per post is the author's reputation, devided by 1000.
(For example 44 reputation means minimum 0.044 SBD or STEEM.)
Even better: If your reputation is lower than 28 re-steeming only costs 0.001 SBD!
If you want to learn more - read the introduction post of @resteembot.
If you want help spread the word - read the advertisment program post.
Steem ON!