ग़ज़ल # 4

in #pramesh8 years ago

ताज़ा ग़ज़ल....

भले हो संगे-मरमर का मगर अच्छा नहीं लगता ।
हों जिसमें लोग पत्थर के वो घर अच्छा नहीं लगता ।

बशर को ही जो अब देखो बशर अच्छा नहीं लगता ।
हरिक सू बेयक़ीनी का ये डर अच्छा नहीं लगता ।

हो दौलत लाख घर में है मगर रौनक़ तो बच्चों से ,
बिना पत्तों के भी कोई शजर अच्छा नहीं लगता ।

ज़रूरी है हसीं कोई तुम्हारा हमसफ़र भी हो ,
मुहब्बत का कभी तन्हा सफ़र अच्छा नहीं लगता ।

भुलाकर ग़म तुम अपने यार थोड़ा मुस्कुराओ तो ,
ये चेह्रा फूल सा अश्क़ों से तर अच्छा नहीं लगता ।

ज़रूरी मुद्दए भी तुम हँसी में टाल देते हो ,
किसी को भी तुम्हारा ये हुनर अच्छा नहीं लगता ।

गिनाए लाख सोशल मीडिया के फ़ायदे कोई ,
मगर बच्चों पे कुछ इसका असर अच्छा नहीं लगता ।

तेरी शेवा-बयानी तो हमें ख़ुश आ गई लेकिन ,
तेरे भीतर छुपा जो फ़ित्नागर अच्छा नहीं लगता ।

किसी भी दर पे यूँ 'नादान' सर झुकता नहीं अपना ,
ख़ुदा के दर से हमको कोई दर अच्छा नहीं लगता ।

                                   राकेश 'नादान'

शेवा-बयानी----वाक् पटुता
फ़ित्नागर----षड़यंत्रकारी , उपद्रवी , दंगा भड़काने वाला

Sort:  

Hi. I am a volunteer bot for @resteembot that upvoted you.
Your post was chosen at random, as part of the advertisment campaign for @resteembot.
@resteembot is meant to help minnows get noticed by re-steeming their posts


To use the bot, one must follow it for at least 3 hours, and then make a transaction where the memo is the url of the post.
If you want to learn more - read the introduction post of @resteembot.
If you want help spread the word - read the advertisment program post.


Steem ON!

Thanks for choosing my post for advertisement campaign.

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.23
JST 0.030
BTC 78668.07
ETH 1866.87
USDT 1.00
SBD 0.81