गुमशुदगी के केस में दातागंज पुलिस प्रशासन का तत्काल एक्शन, 72 घंटे के अंदर युवक बरामद

in #police3 years ago

Screenshot_20220501-071130_WhatsAppBusiness.jpg

दातागंज/बदायूँ- दातागंज तहसील के ग्राम सीर जयलाल थाना दातागंज जिला बदायूं के लापता युवक को दातागंज सर्किल के तेजतर्रार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा के निर्देश पर कोतवाली दातागंज के सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अथक प्रयास से सूत्रों के हवाले से 72 घंटों में लापता युवक को सकुशल बरामद कर लिया ।बता दें 28 अप्रैल को कृपाल सिंह पुत्र राम लाल निवासी ग्राम सीर जयलाल पोस्ट मेहताबपुर ब्लॉक समरेर ने कोतवाली दातागंज आकर लिखित सूचना दी कि मेरा पुत्र अमित कुमार उर्फ रवि कुमार उम्र करीब 18 वर्ष दिनांक 17 अप्रैल को समरेर बाजार से गुम हो गया है जिसके गुमशुदगी पुलिस द्वारा दर्ज करते ही पुलिस हरकत में आ गई पुलिस ने 30 अप्रैल को लापता युवक को सकुशल बरामद कर लिया गुमशुदा ने पूछने पर बताया कि मैं बिना बताए दिल्ली चला गया था गुमशुदा की सकुशल बरामद करने पर सी.ओ ने सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह को शाबाशी दी।वही पुलिस के सराहनीय कार्यप्रणाली की क्षेत्र में प्रसंशा है।

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 84389.00
ETH 2227.52
USDT 1.00
SBD 0.65