Mसाला रोमांस

in #poetry6 years ago

spices.jpg
spices.jpg
जबसे मसाला यूं पॉपुलर हो गया है, हेरोइन इलाइची, तो हीरो लौंग हो चला है |
कल बच्चे भी शायद कलौंजी हो जायेंगे, और किचन से मानो गायब ही हो जायेंगे |
छौंक में बस जीरा और तेज पत्ता ही रह जाएंगे, बाकी सब शूटिंग पर जो चले जायेंगे |
ये देख, दालचीनी भी सोच में पड गयी है, आसमान में तारो की कमी सी हो चली है |
यूं तो लोग इनको भूल ही जायेंगे, और रोमांस भी ये हमहि से करवाएंगे |
न तारे कोई तोड़ता है, न चाँद ज़मीन पर लाने की बात करता है, कैसी ये महंगाई हो चली है |
इतने में लाल मिर्ची भी शेल्फ से लुढ़क आयी, हमारी भी तो सुन लो कोई भाई |
हमको भी कुछ काम दिला दो, दालचीनी हीरो, तो मुझे भी हीरोइन बना दो ,
रोमांस कर लें हम ही थोड़ा, हीरोइन - हीरो की गर कमी हो चली है ||

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 104060.75
ETH 3286.01
SBD 4.10