तेरी आँखों की झील उफ़्फ़ तौबा, इन गहराईओं में मैं अब उतर जाऊं

in #poem7 years ago

athiya-shetty-to-set-up-a-foundation-for-animal-welfare-1513355154.jpg
इन आँखों में डूब कर मर जाऊं,
ये खूबसूरत मैं काम कर जाऊं,

तेरी आँखों की झील उफ़्फ़ तौबा,
इन गहराईओं में मैं अब उतर जाऊं,

तेरी आँखें हैं या मय के ये पैमाने हैं,
पी लूं और हद से मैं गुजर जाऊं,

एक शिकारा है जो तेरी आँखों में,
तू कहे अगर तो इनमें मैं ठहर जाऊं,

तेरी आँखों की झील सी गहराई में,
जी चाहता है मेरा, आज मैं उतर जाऊं।
elements41.png
Again, DQmeJXgNNrqb8pym9ykicAhKeycmzJ63irx3kyBKgxnhEY5_1680x8400.pngfor your support, you have been wonderful to me and hope in your vote.
With respect,g-gif-update.php.gif

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 97371.04
ETH 3473.35
USDT 1.00
SBD 3.20