आरक्षण हिंसा पर हार्दिक पटेल को 2 साल की जेल, कोर्ट से ही मिली बेल हार्दिक पटेल

in #photo6 years ago

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप के लालजी पटेल ओर ऐके पटेल को 2015 के मेहसाणा दंगा मामले में दोषी करार दिया गया है. साथ ही विसनगर कोर्ट ने उन्हें 2 साल कि सजा भी सुनायी है. हार्दिक पटेल समेत दोनों पर आगजनी और तोड़फोड़ का आरोप था.सरकारी वकिल चंदन सिंह राजपुत के मुताबिक हार्दिक पटेल समेत दोनों को 50 -50 हजार का जुर्माना और 10-10 हजार मुआवजे के तौर पर चुकाने का आदेश दिया है. इस पूरे मामले में दिलचस्प बात ये है कि सरकार ने ये घोषणा की थी कि वो पाटीदार आंदोलन के दौरान हुए दंगों के सभी मामले वापस ले लेगी, लेकिन कहीं ना कहीं सजा के एलान ने सरकार कि नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.गौरतलब है कि 25 अगस्त को पाटीदार क्रांति रैली के तीन साल पूरे हो रहे हैं. तीन साल पहले जब पहली बार पाटीदार समाज आरक्षण की मांग के साथ सड़कों पर उतरा था, तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बंदूकों और लाठियों का जमकर इस्तेमाल किया था गुजरात के पटेल या पाटीदार जो भी हो , बनिया तो नहीं पर व्यवसायक बुद्धि रखते है. वो पटेल आरक्षण पर भले ही बीजेपी/मोदी से खटास रखते हो पर वोट वो फिर भी बीजेपी को ही देंगे. विधान सभा चुनाव में पटेलों ने कांग्रेस और हार्दिक पटेल को धोका दिया वार्ना आज कांग्रेस की सरकार होती. आगे भी पटेल समुदाय कोई एक तरफा स्टैंड नहीं ले पायेगा. दो साल की कैद में जमानत मिलना तय है hardik_patel_1_1532501511_618x347.jpg

Sort:  

Do not copy pest friend...
Nahit to ye 25 reputation hai na vo 5 ho jaye gi..
mene ye face kiya hae...
cheetah warning hai..

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96057.69
ETH 3426.74
SBD 1.53