अपने निजी विचार

in #parsonal2 years ago (edited)

हिन्दू धर्म को नुक़सान जितना औरों ने नहीं पहुंचाया उससे ज्यादा हिन्दू घरों में जन्म लेने वाले बुद्धिहीन प्रजाति के हिन्दू पहुंचा रहे हैं जिनको सिर्फ खाने और भाईचारे का संक्रामक रोग है सेक्युलर गैंग के ये लोग सिर्फ पैसा खाना एय्यासी हरामखोरो लोगों का यही काम है धर्म के विरुद्ध काम करना धर्म विरोधी आचरण और धर्म के विरुद्ध बोलना यही कर रहे हैं इनकी अंतरात्मा मर चुकी है धरती के बोझ में जिन्दा लाश हैं।
धर्म और देश के लिए जिएं और देश और धर्म के लिए जीने वाले का प्रोत्साहन करें।
कुत्ता भी सिर्फ अपने लिए जीते हैं जो देश और धर्म के लिए न जिए तो उसमें और मुर्दा में कोई फर्क नहीं।

IMG_20221202_113403.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95505.15
ETH 2783.12
SBD 0.67