ओडिशा में एक कपल ने फेरे लेने के बजाय.............
ओडिशा में एक कपल ने फेरे लेने के बजाय भारतीय संविधान की शपथ लेकर अपनी शादी रचाई है इसके अलावा कपल ने शादी में आए मेहमानों से महंगे उपहार देने के बजाय रक्तदान करने और निधन के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेने का भी अनुरोध किया है।