Oppo R15 की तस्वीरें हुईं लीक, iPhone X जैसी है डिजाइन

in #oppor157 years ago

oppo r15 image leak: Oppo नए-नए तकनीकों का प्रयोग अपने फोन में करता रहता है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिसमें दावा किया गया है कि Oppo अपने नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के नाम Oppo R13 और Oppo R13 Plus हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने स्नैपड्रैगन670 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अब बताया जा रहा है कि Oppo ने Oppo R13 और Oppo R13 Plus के नाम को बदल दिया है। इसके पीछे की वजह 13 अंक को कई देशों में अच्छा नहीं माना जाना है। Oppo ने अब इस नए स्मार्टफोन का नाम बदलकर Oppo R15 और Oppo R15 Plus कर दिया है।
Oppo R15 की कुछ तस्वीरें वेब पर लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में यह फोन Apple iPhone X जैसा दिखाई दे रहा है। हालांकि, तस्वीर कितनी सच है, इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। Apple-iPhone-X-Oppo-R15-42.jpg

Oppo R15 की लीक हुई डिजाइन के मुताबिक यह फुल स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। वहीं, डुअल कैमरा के साथ यह फोन आ सकता है। इसके अलावा Oppo R15 में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है और बाएं ओर पावर वॉल्यूम रॉकर और दाएं ओर पावर बटन दिया जा सकता है।oppo-r15-images-leaked-shows-iphone-x-like-design-and-more-1519374091.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 94957.40
ETH 3309.45
USDT 1.00
SBD 7.50