5G mobile 📱 launching coming soon नया फोन मत लीजिएगा, क्योंकि भारत मे लॉन्च होने वाला हैं यह 5G स्मार्टफोन
Do not take a new phone, because it is going to launch in India, this 5G smartphone
Hello friends, today we are going to talk about the world's first 5G smartphone which will be launched in India on July 12, 2018. This is not a smartphone but the Find X of Oppo. The smartphones who are challenging all the smartphones have forced Apple to think too and what other companies have said they have stopped speaking to everyone. Even the smart phone companies like Xiomi are now wondering how this smartphone can be bumped. So let's know about its specification.
Specifications of Oppo Find X:
The phone has a 6.4 inch Full HD Plus OLED display, which has an aspect ratio of 19: 9. Apart from this, 8 GB of RAM and 256 GB of ROMs are available. The phone has a 2.8GHz octa-core processor that runs Qualcomm Snapdragon 845 chipset.
For photography, if there is a 16 + 20 megapixel dual camera in the rear, then there is a 25 megapixel front camera for the same selfie. Power backup has been provided with strong battery of 3,710mAh which supports Qualcomm Quick Charge 4.0. However, the price of this smartphone has not been fixed.
नया फोन मत लीजिएगा, क्योंकि भारत मे लॉन्च होने वाला हैं यह 5G स्मार्टफोन
हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के पहले 5जी स्मार्टफोन के बारे में जिसे भारत मे 12 जुलाई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। ये कोई ओर स्मार्टफोन नही बल्कि ओप्पो का फाइंड एक्स हैं। जो सारे स्मार्टफोनों को कड़ी चुनौती दे रहा हैं इसने तो एप्पल को भी सोचने पर मजबूर कर दिया और बाकी कंपनियों को क्या कहें सबकी बोलती बंद कर दी हैं ओप्पो के इस स्मार्टफोन ने। शाओमी जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी भी अब सोच में पड़ गई हैं कि कैसे इस स्मार्टफोन को टक्कर दी जाए। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन:
फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिल जाती हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 हैं। इसके अलावा 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की रोम मिल जाती हैं। फोन में 2.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाता हैं जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट रन करता हैं।
फोटोग्राफी के लिए रियर में 16+20 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 3,710mAh की दमदार बैटरी दी गयी हैं जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करता हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत तय नही की गई हैं।