नितेश कुमार का फिर से नया ऐलान

in #nitish6 years ago

जैसा कि आप जानते हैं कि नीतीश कुमार जी ने अपने ही क्षेत्र में शराब के ऊपर बहुत ही सख्ती से कदम उठाया और उसे पाबंदी और गैरकानूनी करार दिया है गांधी जयंती के 150 साल पूरे होने पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए फिर से यह बात दोहराई और साथ ही साथ ही यह भी कहा कि अगर मुझे सूली पर
भी चढ़ा दोगे तब फिर मैं अपनी बात ऊपर कायम रहूंगा और शराब के ऊपर जो पाबंदी लगी हुई है उसे मैं नहीं आ पाऊंगा किसी भी कीमत पर चाहे विपक्ष में कितना भी निशाना बनाए कितनी भी हमारी आलोचना

image source
करें अगर हमने तो फैसला कर लिया है उसे हम पीछे हटने वाले नहीं नीतीश कुमार जी के इस तरीके कार की वजह से वह हमारी नजर में हीरो बनते जा रहे हैं और उन्होंने बहुत ही अच्छी काम शुरू किया है उम्मीद है आने वाले दिनों में हमारे भारत में इसके ऊपर शक्ति से हर जगह अमल हो जाए तो फिर और क्या चाहिए

image source
शराब की वजह से कितने जिंदगियां तबाह हो बर्बाद हो गई है खानदान बर्बाद हो गए कारोबार करने के नौकरी करने के काबिल नहीं रहते शराबी इनके बारे में कौन सोचेगा अगर हम शराबी का पर पाबंदी लगा देंगे तो उम्मीद है कि ऐसी घटनाओं में कमी हो जाएगी इसीलिए जितना भी हो सके तो रोक के ऊपर प्रतिबंध लगाना एक बहुत ही बड़ा काम है

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.20
JST 0.034
BTC 90641.97
ETH 3108.44
USDT 1.00
SBD 2.99