Wife committed murder of her own husband

in #news7 years ago (edited)

पति पत्नी और वह यह शब्द तो आपने बहुत सुना होगा आइए इस खबर पर कुछ नज़र करते हैं असल में हुआ यूं के पत्नी ने अपने पति को जान से मरवा दिया उसकी सुपारी देकर अपने ही पति को मरवा दिया तो यह किस्सा है अरेंज मैरिज का लड़की के घरवालों ने उसकी मर्जी ।

Image Source
के बगैर शादी करवा दी 28 अप्रैल को इन दोनों की शादी हुई तकरीबन 10 दिन में ही इनका भेद खुल गया असल में लड़की दूल्हे को पसंद नहीं करती थी और उनके घर वालों ने जबरदस्ती उसके साथ शादी करवा कर उसको विदा कर दिया और वह किसी और के साथ शादी रचाना चाहती थी तो उस औरत ने एक शादी से रचाई कुछ भाड़े के गुंडों को पैसे देकर और अपनी ही शादी की अंगूठी देकर अच्छी खासी ।

कीमत चुकाई इसलिए उसके पति को मरवा करो वह यहां से आज़ादी हासिल करके वह जिसके साथ रहना चाहती है उसके साथ रहकर अपनी जिंदगी गुजारे मगर इस युवती ने यह नहीं सोचा यह नहीं सोचा कि किसी को कत्ल करवाने से उसकी जिंदगी चैन से गुजरेगी यह तो ।

एक ख्वाब ही लगता है तो देखिए एक युवती ने अपने ही पति को जान से मरवा दिया इसलिए कि उसका पति उसको पसंद नहीं था तो कुछ गुंडो कि मदद से उसको मरवा दिया और उसके लिए प्लान भी रेडी कर चुके थे प्लान यह था कि देर रात से पति-पत्नी अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे अचानक पत्नी ने कुछ बहाना करके बाइक रुकवा दी और जैसे ही बाइक एक जगह ठहर गई तो उन गुंडों बदमाशों ।

ने उसको बहुत पीट-पीटकर को मौत के घाट उतार दिया और इस शातिर बीवी ने अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए एक अच्छी चाल चली पुलिस स्टेशन पर आकर उसकी पत्नी यह बयान देती है कि हमारे घर में कुछ लोग घुसकर जबरदस्ती लूटमार की और उन्होंने हमारे काफी सारे जेवरात भी जप्त कर लिया और मेरे पति जो अपने मुकाबला करने के लिए गए उन को मौत के घाट उतार दिया पहले तो ।

पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया फिर इसके ऊपर काम करना शुरू किया तो फाइनल ईयर रिजल्ट मिलाके यह गुंडों की वजह से पत्र नहीं किया गया बल्कि यह पहले से रची रची साजिश थी जब युवती के बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली तो जो उसका ।

प्रेमी था उसके कुछ साथी थे तो अपने ही प्रेमिका उसने ₹8000 बैंक ट्रांसफर किया था जिससे पुलिस को इस मामले में पूरा शक हो चुका था कि कत्ल इसी महिला नेकरवाया है और फिर आगे यह खबर हाथ लगी यह उस महिला ने अपने ही शादी की अंगूठी को भी उन गुंडों को दे दी कीमत के तौर पर और कुछ अपने ही पैसे अलग से दिए और उसके प्रेमी ने भी ₹10000 अलग से दिए ।

थे गुंडों को और इन लोगों ने एक रची रची साजिश करके अपने आप को बेकसूर साबित कर रहे हैं मगर इस बार हमारी पुलिस ने इन्हीं के स्टेटमेंट में जो डबल स्टैंडर्ड बातें देखकर अंदाजा कर लिया करिए जरूर कुछ गड़बड़ वाला मामला है तो फिर पुलिस ने इस पूरे केस को स्टडी किया और इसके ऊपर काम किया और पूरा खात्मा कर दिया।

Source aajtak.intoday.in

Sort:  

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud

Congratulation zainabshaikh! Your post has appeared on the hot page after 11min with 7 votes.

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 104977.10
ETH 3338.75
SBD 4.34