again start protest 10th april in india

in #news7 years ago (edited)

दोस्तों कल 10 अप्रैल है और 10 अप्रैल को फिर भारत बंद की तैयारी हो चुकी है 2 अप्रैल को जो हमारे भारत में हुआ वह हम सब जानते हैं बहुत ही नुकसान हुआ बड़ी-बड़ी हिंसा हुई और अब फिर 10 अप्रैल को भी यही काम होने वाला है हालांकि इस बार प्रशासन ।

बहुत ही एक्टिव है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि जो 2 अप्रैल को हिंसा हुई वह जितना नुकसान प्रशासन का हुआ इस बार उसको रोकने के लिए बहुत तैयारी की गई है और सुनने में तो यह भी आया है कि कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है और कल 10 अप्रैल को भारत बंद के समर्थन में जो ।

Image Source
ग्रुप इस के सपोर्ट में है उनके इलाकों में भी भारी घेराबंदी पुलिस ने कर रखी है और इस बार हमारी सरकार और हमारे पुलिस हरगिज़ नहीं चाहेगी कि अब कोई इस तरह की हिंसा हो तो हम भी उम्मीद करेंगे कि कल का दिन हमारे लिए भारत के लिए देश के लिए हिंसा ।

मुक्त हो ऐसा हम चाहते हैं और आजकल न्यूज़ चैनल पर यही डिबेट चलती रहती है इसलिए दोस्तों हो सके इतना पॉजिटिव माहौल में रहो और इस तरह की हिंसा के काम में कभी ।

वहीं भोपाल के कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कहा है कि भोपाल में धारा 144 लागू की जाएगी वहीं स्कूल खुले रहेंगे। किसी भी हिंसा से निपटने के लिए 6000 पुलिस फोर्स लगाई गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

Source :amarujala.com

हिस्सा ना लो यह हमारे देश के लिए बहुत ही नुकसान पहुंचाने वाली चीजें हैं और हम चाहेंगे ऐसी घटना अब हमारे देश में ना हो और जो नौजवान तबका इस तरह की रैलियों में हिस्सा लेता है उसे भी बचना चाहिए ऐसे लोगों के साथ ना जाया जाए यह हमारे लिए बहुत ही।

खतरनाक चीज है और इसमें बहुत सारे लोगों की जान भी चली जाती है नुकसान भी होता है दुकानों की तोड़फोड़ होती है और भी बहुत कुछ होता है गवर्नमेंट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान होता है और प्राइवेट प्रॉपर्टी को भी नुकसान होता है बेकसूर लोगों की जान चली जाती है तो दोस्तों हमें ऐसे कोई भी रैली में या किसी समुदाय का सपोर्ट नहीं करना चाहिए जो हिंसा फैलाते हैं उनसे दूर रहना चाहिए।

Sort:  

maine to suna hai ye GENERAL vale protest kr rhe h

yes sahi suna he @jassi

You got a 2.24% upvote from @postpromoter courtesy of @surajpandey!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

जब तक मेरा इंटरनेट चल रहा है तब तक मुझे भारत बंद का कोई विशेष अहसास नहीं होता 😜

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 105367.30
ETH 3283.42
SBD 5.56