पटाखे की दुकान में लगी आग 8 लोगों की मौत

in #news6 years ago

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है रसूलपुर के इलाके में एक पटाखे की दुकान पर अचानक ही बहुत ही दर्दनाक घटना हो गई सारे पटाखे बल के यो काजल पूरा दुकान है आकर चपेट में आ गया और पटाखों के ब्लास्ट की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई क्योंकि वह फटाका मार्केट में ही दुकान थी इसी वजह से आजू बाजू की भी दुकान भी आग की चपेट में आकर असर पकड़ गई इतना दर्दनाक हादसा यहां पर हुआ है पटाखे को लेकर बताया जा रहा है कि इस हादसे में खुद मकान मालिक भी इसकी चपेट में

image source
आ चुका है और उसकी भी मौत हो चुकी है और देकर मजदूर और करीब में आने जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए इतना खतरनाक यह हादसा था आठ लोग हो तो फौरन ही मर गए कुछ लोग घायल अस्पताल में है कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि हालात इतने बुरे से बुरे हो गए हैं कि के दर्द को देखकर किसी के आंसू नहीं रुक रहे थे इतनी दर्दनाक घटना अचानक हो जाना यह दिल की बात है

Sort:  

bahut dukh hua asa news sun k

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.24
JST 0.038
BTC 105027.92
ETH 3262.08
SBD 5.30