बीजेपी के बढ़ने वाली है मुश्किल किसान आंदोलन करेंगे

in #news6 years ago

बीजेपी के लिए फिर से एक बुरी खबर फिर से एक बार फिर किसानों का आक्रमण होने वाला है आंदोलन की शक्ल में और आंदोलन की तारीख भी तय कर दी गई है 29 नवंबर को फिर से किसान का आंदोलन शुरू होने जाने वाला है इसी के मद्देनजर बीजेपी आजकल काफी बैकफुट पर नजर आ रही है और आप जानते हो कि अभी जो आंदोलन चला था उसके अंदर उनके ऊपर किसानों पर बहुत ही बुरी तरह से उनके ऊपर हमले किए गए उनके वर्क पर लाठीचार्ज किया गया और बिहार तरह से उन्हें रोकने की कोशिश की गई और खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी के

image source
खिलाफ बयान दिया था के बीजेपी के सांसद आखिर क्यों ऐसा कर रही है इससे आप अंदाजा लग ही गया होगा किसके ऊपर राजनीति होनी तय है और इस बार बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती यह है कि वह इस आंदोलन को रोकने में कामयाब होते हैं या नहीं या कोई और तरीका जिससे कोई समाधान की पहल सामने नजर आ रही हो क्योंकि बहुत ही जल्द चुनाव आने वाले लोकसभा के और इस तरह बीजेपी के खिलाफ किसान आंदोलन करेंगे तो यह इनकी छवि के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 105035.48
ETH 3379.67
SBD 5.20