India's No.1 Singer MO.RAFI
Image Via
दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं मोहम्मद रफी जी की,
उनके जैसा आज तक कोई ना कलाकार आया है ना कोई आएगा
दोस्तो आप देखते होंगे कि आजकल के गाने साल 2 साल या 3 साल ही चलता है रफी जी के गाने सालोसाल चलता रहेता हे
पुराने चाहे कितने भी हो और सुनने में अच्छा लगता है रफी के गाने दिल को छू जाते हैं
उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में 26000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है आज तक किसी ने भी इतने गाने नहीं गाये हे
उनके लिए जितनी भी तारीफ की जाए बहुत कम है दोस्तों
क्या आप जानते हैं कि मोहम्मद रफीक जी ने किस गाने के लिए 15 दिन तक गाने के लिए रियाज किया था दोस्तों वह गाना है "ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे नाले"
इस गाने के बाद तो लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया था कि शायद अब रफी जी अपनी आवाज वापस नहीं ला पा सकेंगे
लेकिन रवि जी ने उन सब को गलत साबित कर बताया जी हां दोस्तों
वह सदी के सबसे बड़े महान कलाकार बने नीचे आप 4 फरवरी 1980 के वक्त की श्रीलंका में तस्वीर देख सकते हैं
जब उनको एक शो के दौरान बुलाया गया था
Image Via
दोस्तों एक अनोखी बात यह है कि उस शो के दौरान में श्रीलंका के राष्ट्रपति J R जयवर्धन और प्रधानमंत्री प्रेमदासा भी आए हुए थे उनको शो के बाद किसी और कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन रफी जी के जबरदस्त गाने उनको वह प्रोग्राम खत्म होने तक रुकने पर मजबूर कर दिया और उनका कार्यक्रम कैंसिल किया
मोहम्मद रफ़ी की बहू और उन पर एक किताब लिखने वाली यास्मीन ख़ालिद रफ़ी कहती हैं कि रफ़ी की आदत थी कि जब वह विदेश के किसी शो में जाते थे तो वहां की भाषा में एक गीत ज़रूर सुनाते थे. उस दिन कोलंबो में भी उन्होंने सिंहला में एक गीत सुनाया.