Bollywood News

in #news7 years ago (edited)

shahrukh-khan-mid-day_650x400_41517379910.jpg
Image via
हेलो दोस्तों में
एक बार फिर से हाजिर हुआ हूं आपके सामने आशा करूंगा कि आपको यह न्यूज़ अच्छी लगेगी बॉलीवुड के कहे जाने वाले बादशाह शाहरुख खान पर गई हैं मुश्किल जी हां दोस्तों शाहरुख खान पर गए हैं मुश्किल में शाहरुख खान के अलीबाग वाले फार्म हाउस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कर दिया हे सिल उनके मुताबिक शाहरुख खान ने खेती वाली जमीन पर बनाया है यह फार्म हाउस और इस मामले में शाहरुख खान को नोटिस भी भेज दी गई है और शाहरुख खान को जवाब देना होगा आने वाले 90 दिनों में शाहरुख खान के फैंस में दिखाइ दे रही है नाराजगीअब देखते आने वाले दिनों में क्या होता है शाहरुख खान के साथ उनके फार्म हाउस का सीन लगने की खबर से शाहरुख बहुत गुस्सा हो गए थे और गुस्से में कहा था कि मैं देखता हूं किस के बाप की ताकत है अलीबाग वाले फार्म हाउस को सील करे दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी बॉलीवुड की खबरें मिलती रहे तो प्लीज मुझे फॉलो करें

20 हजार वर्ग मीटर में फैले शाहरुख के इस फार्म हाउस की कीमत 14 करोड़ 67 लाख रुपए बताई जा रही है.

Source

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.26
JST 0.039
BTC 96114.89
ETH 3379.76
USDT 1.00
SBD 3.07