ब्यूटीफुल लेडी माधुरी दीक्षित
नमस्कार दोस्तों आप सब का खूब-खूब स्वागत है फिर से हाजिर हुआ हूं एक नई खबर के साथ दोस्तों आज हम बात करेंगे माधुरी दीक्षित की जी हां दोस्तों 18 साल बाद फिर वापसी की है फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म टोटल धमाल में 18 साल बाद एक बार फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी आएगी।
18 साल पहले सुपरहिट फिल्म Pukar में आखिरी बार दोनों साथ नजर आए थे टोटल धमाल इंद्र की धमाल पहचान जी की तीसरी फिल्म होगी यह कॉमेडी फिल्म है 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों को देखने को मिलेगी।
माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ और माधुरी दीक्षित बेटा Ram Lakhan तेजाब परिंदा किशन कन्हैया और पुकार जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी 2001 में राजकुमार संतोषी में दिखाई दी थी।
दोस्तों वैसे तो माधुरी दीक्षित ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और वह सफल भी साबित हुए हैं और और वह सभी तरह की रोमांटिक हो या दर्द भरी हो वह भी एक्टिंग कर लेती है माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सफल कलाकारों में से एक है।
बॅालीवुड इडंस्ट्री की फेमस जोड़ी एक्टर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने सालों बाद एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। जल्द ही ये स्टार्स कॅामेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में साथ दिखाई देंगे। हाल में इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें अनिल और माधुरी अपने पुराने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर हूबहू पुरानी फिल्म बेटा का गाना धक-धक करने लगा के पोस्टर से मिल रहा है।
माधुरी दीक्षित पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में माधुरी औरसंजय दत्त के बीच ज्यादा क्लोज ऑप्शन नहीं है इसी वजह से माधुरी दीक्षित संजय दत्त के साथ दोबारा काम करने के लिए राजी हो गई थी सूत्रों के मुताबिक भले ही दोनों एक दूसरे सेट किए गए हैं लेकिन दोनों के साथ ज्यादा सीन नहीं है दर्शन करने से पहले यह डिमांड की थी माधुरी किसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए लिखी है आपको बता दें कि पहले माधुरी का रोल श्रीदेवी निभाने वाली थी।
90th दशक में माधुरी संजय दत्त ने साजन Khalnayak और थानेदार जैसी फिल्मों में साथ काम किया था एक वक्त दोनों के अफेयर के काफी सुर्खियां बटोरी थी उस दौर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों साथ भी करने जा रहे थे हालांकि संजय दत्त पहले से शादीशुदा थे इस दौरान संजय दत्त को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है पूरे 16 महीने जेल में रहे जब मुश्किल के दौर से गुजर रहे थे उसका साथ छोड़ दिया परिवार के दबाव में माधुरी ने संजय दत्त से किनारा कर लिया माधुरी संजय से एक बार भी मिलने जेल नहीं गई।
कल्याण की बात करें तो फिल्म को करण जोहर साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिलकर कोशिश कर रहे हैं फिल्म टू स्टेट की डायरेक्टर अभिषेक बर्मन इस फिल्म में निर्देशक हैं यह 1940 के व्यक्तियों पर सजी है एक एक ड्रामा फिल्म है स्टार कास्ट में माधुरी दीक्षित सोनाक्षी सिन्हा आलिया भट्ट और शामिल है फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
18 साल बाद माधुरी दीक्षित जो फिल्मों में नजर आएगी एक अनिल कपूर के साथ और दूसरी संजय दत्त के साथ आशा करते हैं कि यह दोनों फ़िल्में सुपर हिट फिल्म साबित हो यही हमारी आशा है कि माधुरी दीक्षित की दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हो।
दोस्तों यह तो अभी माधुरी दीक्षित की दो नई आने वाली फिल्म के बारे में कुछ इंफॉर्मेशन हम आशा करेंगे यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हो दोस्तों फिर मिलेंगे एक नई रोमांचक खबर के साथ प्लीज आप मुझे वोट दें और फॉलो करें ताकि मैं ऐसे ही रोज नई नई खबरें लेकर आपको दे सकूं प्लीज वोट देना ना भूलें फिर मिलूंगा आपसे अब लूंगा इजाजत धन्यवाद ।
@raamiz please vot and follow thanks.