भारत का सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर
नमस्कार दोस्तों आप सभी का खूब खूब स्वागत है एक बार फिर से आज हम बात करेंगे कश्मीर की ब्यूटीफुल की तो चलिए स्टार्ट करते हैं।
श्रीनगर जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है श्रीनगर मुगल काल से ही गर्मी के लिहाज से सबसे अच्छी जगह मानी जाती रही है जिसके चलते कई मुग़ल बादशाहों ने श्रीनगर में कई भागों का निर्माण करवाया इन बाहों में सबसे प्रसिद्ध है निशांत बाग श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद लगाती डल झील की एक अपनी ही बात है हनुमान गॉड से भरी डल झील की अपनी ही एक खूबसूरती है जल रात में बस में और भी खूबसूरत लगती है श्रीनगर के चिनार के पेड़ और कश्मीरी साल और लाल चौक विश्व प्रसिद्ध है।
सोनमर्ग समुद्रशास्त्र 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनम मार्ग जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है लोकप्रिय पर्यटन स्थल है बर्फ से आच्छादित पहाड़ो से घिरा हुआ सोमनाथ जोजिला दर्रा के पहले स्थित है सोमवार का शाब्दिक अर्थ है सोने के मैदान स्थान का नाम इसके आधार पर पड़ा है की संस्कृति में यह सुंदर फूलों से ढक जाता है जो सुनहरा दिखता है फोन मार्ग श्रीनगर लेह मार्ग से 87 मिनट में स्थित है भारत और चीन को जोड़ने का सिल्क रूट का मुख्य द्वार है।
पहलगाम पहलगाम कश्मीर के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में एक है समुद्र तल से 31 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पहलगाम लेदर नदी और शेषनाग झील के मुहाने पर बसा है मुगलों के शासन काल के दौरान यह केवल चार हाथ गांव का था हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पहलगाम पहला पहाड़ है यहां के बर्फ से ढके पहाड़ों में ट्रेनिंग करने का अनोखा मजा है दुनिया का भरके ट्रेनिंग शौकीन पर्यटन गर्मियों मस्तियों करने आते हैं हर स्लाइडिंग पहलगाम का दूसरा एडवेंचर गेम है लोगों आपस में शर्त लगाकर घोड़ों की दौड़ का मजा लेते हैं।
यहां लेदर नदी के दूसरी तरफ ममलेश्वर नाम का शिव का एक छोटा मंदिर है इस मंदिर का संबंध महाराज शताब्दी के राजा जय सीमा के काल से है यह मंदिर कश्मीर के सबसे प्राचीन मंदिर में एक है।
कारगिल में 1989 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी वैसे यह स्थान मुख्य से बहुत पर्यटन केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है यहां बहुत हो के कई प्रसिद्ध मठ स्थित है मठों के आंतरिक कि यहां कई अन्य चीजें भी घूमने लायक है यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है ट्रेडिंग की शौक रखने वालों के लिए भी आकर्षक का केंद्र है अगर आप कारगिल आ रहे हैं तो वार मेमोरियल जरूर देखें।
जिराफ को लद्दाख का गेटवे माना जाता है यह भारत के सबसे ठंडा शहरों में से एक हैं कई शब्दों में अनुसार साइबेरिया के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे सर्द माननीय सुबह मानी जाती है कारगिल युद्ध के बाद इस स्थान का अपना ही महत्व है कारगिल से करीब 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह जहां 1989 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी।
मेरा समय शुरु रैली में ट्रेडिंग कर सकते हैं जो शहर के पास ही है इसके साथ ही पर्यटक अमरनाथ गुफा वाला ट्रक लूट ले सकते हैं दर्द जाने पर पर्यटक जरा सा वार मेमोरियल जरूर देखे हैं जिसका उन सिपाहियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थापित किया गया था जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में अपनी जान दी थी।
Kashmir's Ladakh region, was deep in conversation with Jigmet Norphel, a young engineer from a neighbouring village, and a few other locals. Their debate was over whether to dredge a portion of the Siachen river near their villages or to build more bunds (stone walls held together by fencing) to contain it.
@raamiz vot please
तो दोस्तो यह थी कश्मीर की खूबसूरती की कुछ झलक जो मैंने आपके साथ शेयर की अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज मुझे वोट दें फॉलो करें ताकि मैं रोज-रोज नहीं आर्टिकल लेकर आपको दे सकूं बस यही मेरी गुजारिश है कि आप मुझे वोट दें और फॉलो करें यही मेरी आप सभी से गुजारिश है तो दोस्तों फिर मिलेंगे एक अगले रोमांचक आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद।
@raamiz follow me and vot thanks.
You got a 1.49% upvote from @postpromoter courtesy of @raamiz!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!
Congratulations @raamiz! You received a personal award!
You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
Do not miss the last post from @steemitboard:
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!