जिले का एक ऐसा समाजसेवी जो पिछले 10 वर्षों से गाजीपुर में लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर रहा
गाजीपुर। जिले का एक ऐसा समाजसेवी जो पिछले 10 वर्षों से गाजीपुर में लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों हर मुमकिन मदद करते हैं। कोरोना काल में भी वे अपने कार्य से विमुख नहीं हुए।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके कार्यों के लिए सम्मानित कर चुके हैं। लोगों की सेवा करना उनके जीवन का एकमात्र मकसद बन चुका है। हम बात कर रहे हैं युवा समाज सेवी वीरेंद्र कुमार सिंह के बारे में । जिनसे हमारी मुलाकात मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करते समय हुई। जिसमे उन्होंने बताया कि ये मेरा 35वां रक्तदान सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है।
अस्पताल में भर्ती कैंसर से पीड़ित अमित उम्र 2 वर्ष को ब्लड की अति आवश्यकता थी। जिसकी जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा अपना 35वां रक्तदान किया गया है। अमित और उसका जुड़वां भाई सुमित दोनों कैंसर से पीड़ित है। जिसमे अभी कुछ दिन पहले सुमित की कैंसर से मृत्यु हो गई है। इससे पहले भी मेरे द्वारा कैंसर से पीड़ित अमित और सुमित को अपना रक्तदान कर चुका हूं। भगवान सुमित की पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें और अमित को पूर्णरूप से स्वस्थ करें।
आज के समय में भी लोगों की इस तरह की सेवा करना प्रसंशनीय है।वीरेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है।