खुशखबरी: 90 हजार नहीं रेलवे देगा 1.10 लाख नौ‍करी, 31 मार्च तक मौका

in #news7 years ago

साल 2018 में भारतीय रेलवे 90 हजार की नहीं बल्कि 1 लखा 10 हजार नौकरियां देने जा रहा है। यहां हाईस्‍कूल इंटर बीए सबको मौका मिलने जा रहा है। दरअसल पूर्व में निकाली गई 90 हजार वैकैंसी में रेलवे ने 20 हजार और पोस्‍ट बढ़ाने का मन बनाया है। इसके चलते अब कुल वैकेंसी 90 हजार से बढ़कर 1.10 लाख हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार देने के इरादे से रेलवे ने यह कदम उठाया है।

इस बाबत भारतीय रेलवे की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि रेलवे में अभी तक 90 हजार वैकेंसी थीं। इसे बढ़ाकर अब 1,10,000 कर दिया गया है। युवाओं के लिए अब जॉब के 20 हजार नए मौके हैं। बताया जा रहा है कि 9500 पोस्‍ट रेलवे सुरक्षा बलों की आने वाली है। वहीं L1 और L2 कैटेगरी में 10 हजार अतिरिक्‍त पोस्‍ट आएंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल में रेलवे सुरक्षा बल में 9500 नई वैकेंसी की जानकारी ट्वीट करके दी थी। बाद में भारतीय रेलवे ने भी अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से इन 9500 पदों के लिए वैकेंसी की जानकारी दी थी।

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 98445.27
ETH 3638.54
SBD 3.69