एक समय था जब मंत्र काम करते थेsteemCreated with Sketch.

in #newjokes7 years ago

एक समय था जब मंत्र काम करते थे। उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे। फिर समय आया जिसमे यंत्र काम करते थे और आज के समय में कितने दुःख की बात है, सिर्फ षड्यंत्र काम करते है।

जब कोई महिला कहती है आज तो काम कर कर के थक गई तो उससे पूछने का मन होता है - आपके घर में कोई पति नहीं है क्या ??
या आपको उसका सही इस्तेमाल करना नहीं आता।

कुछ लड़कियाँ अपने बालों को पीछे इस कदर करती है ऐसा लगता है मानो भैंस अपने बदन पर पूँछ मार रही हो।

कहते हैं खूबसूरत चीज़ देखने से इन्सान और ज़्यादा ख़ूबसूरत हो जाता है। तो आपके पास मेरी तस्वीर है या भेजू।

दुनिया में हथियार कितने भी भयंकर, घातक और एडवांस क्यों न हो जाएं, मद्रासी फिल्म वाले गुंडे वही नारियल काटने वाले लंबा सा छुरा ही लेकर चलेंगे।

इस दुनिया से मेरा मन कब का ऊब चुका है 😕
बस ये स्मार्ट फोन ही है ,,
जो मुझे हिमालय जाने से रोक देता है

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.24
JST 0.032
BTC 82779.80
ETH 2077.09
USDT 1.00
SBD 0.63