चलो शुरू करते हैं...
चलो शुरू करते हैं हम लोग जब शादी के रिसेप्शन में जाते हैं तो पैसो का एक लिफाफा जरूर देते हैं, पर जब अपना कोई अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा होता और हम देखने जाते हैं तब कोई लिफाफा नहीं ले जाते जबकि उस वक़्त मरीज़ के घर वालों को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है| क्या हम सब मिलकर ये नया रिवाज़ शुरू करें? अगर आप सहमत हैं तो इस सन्देश को ज़्यादा से ज़्यादा आगे बढ़ाएं धन्यवाद!