Narmadeshwar Shivling
Narmadeshwar Shivling – भगवान् शिव (Lord Shiva) और प्रकृति का एक अद्भुत संयोग जिसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से ही लगाया जा सकता है की नर्मदेश्वर शिवलिंग पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही जगह पाया जाता है और वो है नर्मदा नदी के किनारे बसे बकवान नामक गाँव में.
नर्मदेशर शिवलिंग अपने आप में प्रकृति की संरचना है. यहाँ नर्मदा नदी में पाए जाने वाले पत्थर सबसे अलग होते है जो बहाव के कारण अपने आप में ही अंडाकार हो जाते है. इसके बाद ये पत्थर गाँव के लोगो द्वारा इकट्ठे किये जाते है और फिर तरासने के बाद इन्हे पूरी दुनिया में भेजा जाता है.