अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो

in #naat2 years ago

अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो
बसद एहतेराम एक पयाम अर्ज़ करना
मज़ारे मुक़द्दस पे जब हाज़री हो
मेरा भी नबी से सलाम अर्ज़ करना

0000 MADINAH MUNAWWARAH.jpg

ये कहना के एक उम्मती बेसहारा
है बेचैन वो दर्दे फुरकत का मारा
ये कहना मदीने से वो दूर रह कर
फिरे दर बदर सुब्हो शाम अर्ज़ करना

अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो
बसद एहतेराम एक पयाम अर्ज़ करना

तड़पता है दिल और बरसती हैं आँखें
बराए ज़ियारत तरसती हैं आँखें
ये कहना बसारत से महरूम है वो
मेरी हालते गम तमाम अर्ज़ करना

मज़ारे मुक़द्दस पे जब हाज़री हो
मेरा भी नबी से सलाम अर्ज़ करना

ये कहना गुनाहगारो बदकार है वो
खताओं पे लेकिन शर्मसार है वो
निगाहे करम का तलबगार है वो
पिलादो महोब्बत का जाम अर्ज़ करना

मज़ारे मुक़द्दस पे जब हाज़री हो
मेरा भी नबी से सलाम अर्ज़ कर
हो मक्के से तयबह की जानिब रवाना
हो दिल आशिकाना नज़र आरिफाना
अदब से सरे राह पलकें बिछाना
अकीदत से फिर तुम सलाम अर्ज़ करना

अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो
बसद एहतेराम एक पयाम अर्ज़ करना

ये कहना उसे एक ही धुन लगी है
सदा उसके होठों पे नाते नबी है
बुलावे का वो मुन्तज़िर है खुदारा
उसे भी मिले इज़्ने आम अर्ज़ करना

IMG-20151120-WA0003.jpg

अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो
बसद एहतेराम एक पयाम अर्ज़ करना

हो नज़रों में जब सब्ज़ गुम्बद की जाली
लबों पर सजी हो दुरूदों की डाली
तो उस वक़्त कहना परेशान है आक़ा
वो मोहसिन तुम्हारा गुलाम अर्ज़ करना

अरे हाजियों तुम हरम जा रहे हो
बसद एहतेराम एक पयाम अर्ज़ करना

IMG-20190702-WA0010.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.33
TRX 0.26
JST 0.041
BTC 97807.65
ETH 3619.12
USDT 1.00
SBD 3.36