मुंबई: तेज बारिश का असर, बिजली के साथ पानी आपूर्ती भी हो रही है बाधित

मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में हुई बारिश (rains) के बाद अब लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार हुई बारिश से कुछ जगहों पर आठ घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इस बिजली कटौती (power cut) से न केवल नागरिकों को परेशानी होती है, बल्कि उन रोगियों को भी जो घर पर मॉनिटर के साथ दमा या अस्पताल के बिस्तर पर हैं।

इसके अलावा, शहर में भीषण जलजमाव, लोकल ट्रेन (local train) सेवाओं और वाहनों के आवागमन में व्यवधान भी पैदा हो रहा है।

यही नहीं भांडुप सहित कुछ हिस्सों में तो बिजली कटौती के साथ साथ पानी कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है।

जल-जमाव, बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया (social media) के जरिये प्रकट की।

To read more, visit: www.mumbailive.com

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 83278.04
ETH 2055.98
USDT 1.00
SBD 0.63