MADE up of MUD (मिट्टी के बर्तन)

in #mud7 years ago (edited)

329c8725-ddaf-4aca-8b92-b135030d343c.jpeg


मिट्टी के बर्तनों का इतिहास हजारों साल पुराना है आज भी हमारे खोजकर्ताओं या इतिहासकारों को खुदाई या खोज में मिट्टी के बर्तन प्राप्त होते हैं या दीवारों पर उनके उल्लेख मिलते हैं मिट्टी के बने बर्तनों का प्रयोग प्राचीन समय से होता रहा है आज इनकी उपयोगिता कम हुई है क्योंकि आज के आधुनिक दौर में प्लास्टिक स्टील आदि के बर्तनों का उपयोग ज्यादा होने लगा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज ही इनका उपयोग ज्यादातर किया जाता है । शहरों में भी कुछ जगहों पर पेयजल रोड के किनारे आज भी मिट्टी के घड़ो का प्रयोग किया जाता है मिट्टी के बने गुल्लकों का भी उपयोग कम हो गया है क्योंकि गुल्लक भी नए जमाने के आ गए हैं लेकिन आज भी मिट्टी के गुल्लक ग्रामीण क्षेत्रों में अपना दबदबा बनाए हुए बनाए हुए हैं शहरों में आज भी चाय कुल्हड़ में कई जगह मिलती है जिसका स्वाद ही अलग होता है ऑनलाइन भी मिट्टी के बर्तन मिलते हैं लेकिन इनकी बिक्री उतनी ज्यादा नहीं है मिट्टी के बर्तन कई तरह के मिलते हैं जिनमें सिरेमिक क्ले क्रीमवियर और टेराकोटा के बने हुए बर्तन मिल जाएंगे उनकी अलग-अलग रेंज है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं । मिट्टी के बने सामानों बर्तनों का अपना महत्व है मिट्टी के बर्तनों के पकाए जाने वाले खाने पानी पीने से कई तरह की सूक्ष्म शारीरिक बीमारियां नष्ट हो जाती है। मिट्टी के बर्तनों का उपयोग धीरे धीरे कम हो गया और यह निरंतर कम होता जा रहा है लेकिन मिट्टी के बर्तनों का अपना एक अलग महत्व है इसके कई फायदे हैं ।


Steepshot_footer2.PNG Steepshot IPFS IOS Android Web
Sort:  

ये सब मिट्टी के बर्तन है. आजकल फिर से इनकी उपयोगिता के प्रति लोग जागरूक हो रहे है वरना बीच में तो इनका उपयोग बंद सा हो गया था.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95306.86
ETH 2662.83
SBD 0.43