Best Motivation in hindi.
Success की सबसे खास बात है
कि,
वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो
जाती है!”
“जिनके सफर खूबसूरत
होते है,
वो मंजिल के मोहताज
नहीं होते!”
“कभी हारने का इरादा हो
तो,
इन लोगो को याद कर लेना
जिन्होने,
कहा था कि तुमसे नहीं होगा!”
“ज़िंदगी में आप कितनी
बार हारे
यह कोई मायने नहीं
रखता
क्योंकि आप जीतने के
लिए पैदा हुए हैं।”
“संघर्ष में आदमी अकेला
होता है,
सफलता में दुनिया उसके
साथ होती है,
जब-जब जग किसी पर
हंसा है,
तब-तब उसी ने
इतिहास रचा हैं।”