Who is big....

in #motivation4 years ago

Hello Dear Steemers
My new post for you ....If it is good ....please comment...
20210612_160638.jpg

एक मधुमक्खी और तितली दोनों एक गुलाब के फूल पर बैठा करते । तितली अपने लिए पराग इकट्ठा करतीं और मधुमक्खी अपने लिए । इसी तरह कुछ दिन बीत गए।कुछ दिन बाद आधिपत्य की लड़ाई शुरू हो गई। तितली ने कहा इस फूल पर मेरा अधिकार है , मधुमक्खी ने कहा मेरा । " तू-तू , मै- मै , वाद-विवाद " बढ़ता चला गया। जीवन में भी जितनी लड़ाईयां है , सबकी सब वर्चस्व और अधिकार की लड़ाईयां है ।मधुमक्खी या तितली कभी किसी को पराग की कमी नही हुई , सबका पेट भरता था , किन्तु अधिकार और वर्चस्व की चाह तो विवेक को समाप्त कर देती है ।

जब दोनों ' तू-तू , मै- मै ' से थक गए दोनों ने फैसला किया कि चलो फूल से भी पूछ लेते है । दोनों फूल के पास पहुँची । दोनों अहंकार में थी।तितली अपने रूप-रंग पर इतरा रही थी तो मधुमक्खी को अपने डंक पर गुमान था । फूल ने दोनों की बात सुनी । फैसला मधुमक्खी के पक्ष में सुनाया । तितली कुद्ध हो गई ।कहने लगी मधुमक्खी मुझसे श्रेष्ठ कैसे हो सकती है । मै सुन्दर हूँ , मेरे रूप रंग को देख सभी ललचाते है । सभी के आकर्षण का केन्द्र हूँ ।मधुमक्खी कुरूप है , डंक से पीड़ा भी पहुँचाती है ,

 फूल शांत भाव से सबकी बातें सुन रहा था । उसने कहा- जीवन में जो लोग अपने रूप रंग से संसार को अपना करना चाहते है वे चूक जाते है । समाज रूप की नही , गुणों की पूजा करता है ।शक्तिहीन होना , डंक विहीन होना भी कोई विशेषता नही है ।संसार में 'रूप नही गुण' बड़ा है ।मधुमक्खी कुरूप तो है , किन्तु देखो- तुम दोनों यहाँ से पराग अपना भोजन लेकर जाती हो ।तितली केवल अपना पेट भरती है , किन्तु मधुमक्खी अपना पेट भी भरती है और दुसरों का भी ।वह समाज के लिए मधु एकत्र करती है ।समाज को मिठास देती है ।अपना पेट तो सभी भरते है , बड़प्पन उनका है जो समाज को कुछ देने का प्रयत्न करते है।मधुमक्खी इसलिए बड़ी है कि उसने समाज को कुछ दिया है ।

  दुनिया में वे ही लोग पूजे जाते है और उनका ही जीवन सफल है , जो समाज को देने का प्रयत्न करते है ।संसार में जो लोग तितली की भाति जीयेंगे वे चूक जाएंगे जो मधुमक्खी की की भाँति जीएंगे वे सफल होंगे।

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 96289.29
ETH 2670.12
SBD 0.43