कंपनी शाओमी ने ऐंड्रॉयड आधारित यूजर्सइंटरफेस मीयूआई 10 किया लॉन्चsteemCreated with Sketch.

in #mobile7 years ago

कंपनी शाओमी ने ऐंड्रॉयड आधारित यूजर्सइंटरफेस मीयूआई 10 किया लॉन्च
चीनी Smart Phone निर्माता कंपनी शाओमी ने ऐंड्रॉयड आधारित यूजर्सइंटरफेस मीयूआई 10 लॉन्च किया है। मीयूआई 10 को लेकर कंपनी का कहना है कि अब कंपनी धीरे-धीरे अपने नएफोन में भूमिका आउट करेगी। शाओमी ने मीयूआई 10 में जेस्चर्स के अतिरिक्त प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स जैसे विशेषता भी जोड़े हैं।
कंपनी ने इस नए मीयूआई 10 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कंपनी ने इसलिए किया है ताकि स्मार्टफोन्स के कैमरा को व बेहतर बनाया जा सके। यही नहीं कंपनी ने सॉफ्टवेयर में भी सुधार किया है। ये सुधार सिंगल-लेंस कैमरा स्मार्टफोन्स में पोर्ट्रेट मोड देने के लिए किया गया है। फ्रंट कैमरे में पोर्ट्रेट मोड फीचर कि बात की जाए तो ये शाओमी मीयूआई 10 के साथ अन्य मॉडल्स में मिल सकता है।
कंपनी ने जिन सिंगल-लेंस कैमरा स्मार्टफोन्स में पोर्ट्रेट मोड फीचर दिया हैं उनमें शाओमी मी नोट 2, शाओमी मी मैक्सट, शाओमी मी मैक्स 2, शाओमी मी 5, शाओमी मी मिक्स 2, शाओमी मी 5एस प्लस, शाओमी मी 5एस, शाओमी रेडमी नोट 4एक्स, शाओमी रेडमी नोट 3, शाओमी रेडमी नोट 5, शाओमी रेडमी नोट 4 ,शाओमी रेडमी 4 सहित कुल 15 फोन शामिल हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 94794.05
ETH 3301.38
USDT 1.00
SBD 7.75