चाहे जितना मर्जी चला लो कभी नहीं हैंग होगा सैमसंग का यह धांसू फोन, कीमत सिर्फ जरा सी!

in #mobile6 years ago

साल 2017 में सैमसंग कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 लांच किया था। हालही में कंपनी ने इस फोन की कीमत में भारी कटौती की थी। जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 42,000 रुपये हो गई थी। लेकिन अभी ऐमज़ॉन पर चल रहें सेल के तहत फिर से इस फोन की कीमत पर छूट मिल रहीं हैं। नई छूट के बाद इस फोन की कीमत घटकर सिर्फ 39,999 रुपये हो गई हैं, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमज़ॉन से खरीद सकते हैं। लेकिन याद रहे यह ऑफर सिर्फ 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक ही मान्य होगा।
56a0ebc7eb984111e5dca0eac44b0374.jpg
डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स भी-

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट और भी मिलेगा। इस ऑफर में तहत आप अधिकतम 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रहीं हैं।
d55fe22208d182304c637ac3c28d5b3c.jpg
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन-

गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियों 18:5:9 हैं और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 8 फोन 6GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और आगे की तरफ बढ़ियाँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3300mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 93668.08
ETH 3254.02
USDT 1.00
SBD 6.28