आखिरकार बिछड़े मां बाप को अपना बेटा मिल गया सोशल मीडिया की मदद से

in #missing7 years ago

दिल्ली से एक बहुत ही दिल खुश करने वाली खबर सामने आ रही है अहमद पठान नाम का एक शख्स जो दिमागी हालत से बहुत ही कमजोर था वह 6 महीने से अपने घर से बाहर सड़कों पर घूमता फिरता था और एक भिखारी की तरह एक लाचार की जिंदगी जी रहा था और एक फाउंडेशन ने इसके ऊपर नजर रखें और इसे फॉलो किया तो पता चला कि यह बेचारा दिमागी तौर से बहुत ही कमजोर है और इसे कुछ ज्यादा याद या समझ नहीं देती और यह इसी हाल में कई महीनों से घूमता फिरता है और न जाने इस में कितने शहर शहर गांव गांव घूम चुका है मगर वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच चुका था और अचानक ही एक फाउंडेशन के लोगों की इस पर नजर पड़ी संस्था

Image Source
स्माइल प्लस फाउंडेशन वर्कर्स ने उसकी मदद की और उसके पास कुछ कपड़े भी नहीं थे और ना कुछ पैसे तो इन लोगों ने इसकी मदद कि उसे कपड़े पहना हाय नहीं लाया तू लाया और एक Facebook पर वीडियो वायरल किया जिसकी मदद से बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो को सराहा बहुत सारे मुस्लिम भाइयों ने इनके लिए दुआ की सुबह सारे लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया और इसका नतीजा यह हुआ कि आखिरकार उसके माता-पिता तक पहुंचने में इस वीडियो की मदद से ईद के 1 दिन पहले उसके मां-बाप और उनके परिवार वालों को अपना खोया हुआ बेटा ईद के 1 दिन पहले मिल गया और यह ईद का सबसे बड़ा तोहफा इनके लिए ही था और उनके परिवार वालों ने अपने
()
Image Source
बेटे के बारे में यह बताइए दिमागी तौर से बहुत ही कमजोर है और यह कहीं भी भाग जाता है बगैर बताए इसलिए हम इसे जंजीरों से जकड़ा करते थे मगर उसने एक अच्छा मौका पाकर वह घर से भाग गया और 6 महीनों से हम काफी परेशान थे उसका कुछ अता-पता नहीं था मगर एक वह दिन आया फेसबुक पर वीडियो वायरल होने से हमें इसकी पहचान करना आसान हो गया और हमने अपने हिसाब से कांटेक्ट किया और उसका इलाज चल रहा था हमने वहां तक पहुंच कर इसकी पुष्टि कर दी गई यह हमारा ही बैठा है और हमें बहुत ही खुशी है कि हम अपने खोए बैठे को फिर से वापस पाने में कामयाब हो गई है हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है

Sort:  

You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 2 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!

You got a 2.91% upvote from @postpromoter courtesy of @cool-cool!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 98090.48
ETH 3449.61
USDT 1.00
SBD 3.06