इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है मटन का प्रसाद

in #mgsc6 years ago (edited)

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश ) से 20 किमी दूर आस्था के केंद्र तरकुल्हा देवी मंदिर स्थापित है। 24.jpg

यह देश का इकलौता मंदिर है जहाँ प्रसाद के रूप में मटन दिया जाता हैं। बंधू सिंह ने अंग्रेजो के सिर चढ़ा के जो बली कि परम्परा शुरू करी थी वो आज भी यहाँ चालु हैं। अब यहाँ पर बकरे कि बलि चढ़ाई जाती है उसके बाद बकरे के मांस को मिट्टी के बरतनों में पका कर प्रसाद के रूप में बाटा जाता हैं साथ में बाटी भी दी जाती हैं। वैसे तो पुराने समय में देवी के कई मंदिरो में बलि कि परम्परा थी लेकिन समय के साथ साथ लगभग सभी जगह से यह परम्परा बंद कर दी गयी
Meat-BAti-Preparation.jpg
लेकिन तरकुलहा देवी के मंदिर में यह अब भी चालु है हालाकि इस पर अब काफी विवाद है और इसे बंद कराने के लिए कोर्ट में केस भी चल रहा हैं।
Matan-Bati-Prasad-700x445.jpg

तरकुलहा देवी मंदिर में साल में एक बार मेला भरा जाता हैं जिसकी शुरुआत चेत्र रामनवमी से होती हैं यह मेला एक महीने चलता हैं। यहाँ पर मन्नत पूरी होने पर घंटी बाँधने का भी रिवाज़ हैं, यहाँ आपको पुरे मंदिर परिसर में जगह जगह घंटिया बंधी दिख जायेगी। यहाँ पर सोमवार और शुक्रवार के दिन काफी भीड़ रहती हैं।
वैसे मे भी इस मंदिर के दर्शन काफी बार कर चूका हूँ जहा पर लोगो की मनोकामना पूर्ण होती है।maxresdefault.jpg
ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए मुझे upvote करे जिससे आगे मै आप के लिए और रोचक तथ्य प्रस्तुत कर सकू ।

Sort:  

Ye mandir konsi jagah mein hai?

श्री मान ये मंदिर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
सभी steemit ग्रुप के सदस्यों को मेरा प्रणाम जो लोग भी steemit पे अपने द्वारा हिंदी मे ब्लॉग लिखते है वो मुझे मैसेज कर सकते है ताकि जो लोग steemit पे अंग्रेज़ी मे लिखने मे दिक्कत होती है उनकी सहायता की जा सके ,ताकि वो लोग भी हिंदी भाषा मे लिख सके और भारत मे अपना एक मजबूत ग्रुप बन सके whatsApp link https://chat.whatsapp.com/3PvDo7gPUrRIZXFrqlYMem
नोट : वही लोग जुड़े जो हिंदी मे लेखन करते है और आगे steemit पे काम करना चाहते है

मटन कि परम्परा सही नही हे , , हमारे वेदों में कहीं भी बलि प्रथा नही हे , हमे बहुत सुधार की जरूरत हे

हा ये बात सही है ये प्रथा सही नहीं है पर लोगो का विश्वाश ही प्रथा को जार्री रखता है यादव जी

Congratulations @samantsv! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Do not miss the last post from @steemitboard:

The Steem community has lost an epic member! Farewell @woflhart!
SteemitBoard - Witness Update
Do not miss the coming Rocky Mountain Steem Meetup and get a new community badge!
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 98332.76
ETH 3642.95
SBD 3.88