टैलेन्ट को छुपाये नही।

in #mgsc7 years ago

दोस्तो एक बार की बात है एक बिज़नेस मैन था वह अपने काम के सिलसिले में घर से कही बाहर जा रहा था कि रास्ते मे एक दुकान पड़ी जिस पर एक चिड़िया दिखायी दी चिड़िया बड़ी अनोखी और बहुत ही खूबसूरत थी 5से6 आवाज में बोलती थी।
money-2696219_1920.jpg

बिज़नेस मैन ने उस चिड़िया को खरीद लिया और अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज देना चाहता था उसने दुकानदार से कहा कि ये मेरे घर पहुँचा देना।और इसके बारे में अभी मत बताना और बिज़नेस मैन अपने काम के लिए चला गया। बिजनेसमैन ने शाम को घर आया और अपनी पत्नी से पूछा कि चिड़िया कहां है पत्नी ने कहा कौन सी चिड़िया अरे वही चिड़िया जो हमने भेजवाई थी जो बहुत ही आवाज़ो में बोलती थी। पत्नी ने कहा अरे वो चिड़िया उसको तो मैंने आपके खाने के लिये बना दिया।वो बोलना जानती थी तो उसको बताना चाहिए था।कि सबसे अलग है।
दोस्तो- ऐसे ही आज हमारे बीच मे हो रहा लोग अपना टैलेंट दिखाना नही चाहते कि लोग क्या कहेंगे जो कि उनके पास है वो काबिलियत। दोस्त जो भी है आपके पास काबिलियत उसे पहचानें और उसे दुनियां को दिखा दिजिये की आप सबसे अलग हो नही तो उस चिड़िया की तरह मारे जाओगे यानी कामयाबी छुप जायेगी।लोग क्या कहेंगे ये सब मत सोचो और अपने काम को 100% दिजिये फिर देखना लोग आप के बारे में क्या कहेगें।

Thank You
PRAVEEN KUMAR

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.22
JST 0.030
BTC 83951.64
ETH 1925.35
USDT 1.00
SBD 0.74