5001 तरु वृक्षों को लगाया

in #mgsc7 years ago

India के मध्य प्रदेश राज्य के शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम इमलीखेड़ा में 5001 तरु पुत्र वृक्षों को हरिद्वार से पधारे परम श्रद्धेय परम आदरणीय डॉक्टर साहब प्रणव पंड्या जी की उपस्थिति में आज 24 जुलाई 2018 को लगाए गए इसमें पधारें हमारे देश के गायत्री परिवार के अन्य राज्यों के मेहमान भी आए एवं सभी ने संकल्प लिया कि हम सब अपने गांव शहर सभी जगह पेड़ों को लगाएंगे एवं वायुमंडलीय ताप को पौधों को लगा कर पर्यावरण को संतुलित रखने में सहयोग करेंगे इस आयोजन में लगभग 10000 लोग उपस्थित हुए एवं डॉक्टर साहब ने आह्वान किया कि वृक्ष गंगा अभियान जो गायत्री परिवार के द्वारा चलाया जा रहा है उसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है तथा उन्होंने बताया कि हम अपने जन्मदिन बच्चों के जन्मदिन हमारे माता पिता की स्मृति आदि पर उनकी याद में एक एक पौधा लगाएं तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ एवं संतुलित पर्यावरण का निर्माण करें तथा आप अन्य लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें एवं धरती को हरा भरा बनाएं आओ हम सब इस पुण्य कार्य में सहयोग कर अपनी धरती को स्वर्ग बनाएं
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने विचार व्यक्त करें परम पूज्य गुरुदेव की जय गायत्री माता की जIMG_20180722_133103.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.23
JST 0.031
BTC 80236.11
ETH 1896.28
USDT 1.00
SBD 0.78