Byteball Wallet ,Full Process step by step हिंदी में

in #mgsc6 years ago

 नमस्कार दोस्तों .स्वागत हे आपका फिरसे.  

जैसा की आप जानते होंगे की Byteball ,Steemit उसेर्स को फ्री मैं मनी दे रहा हे अपनी अपनी रेपुटेशन के अनुसार .

  

तो चलिए पूरा प्रोसेस आज मैंने हिंदी में स्टेप बाई स्टेप बर्णन किया हे इस पोस्ट में . आशा करते हे इस पोस्ट  को एकबार पड़ने के बाद आप लोगो को पूरा प्रोसेस समझ में आ जायेगा और कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी Byteball से पैसा लेने में. 

 तो चलिए सबसे पहले बात करते हे Eligibility की. 

क्या है एलिजिबिलिटी Byteball से फ्री में मनी लेने की ? 

तो एलिजिबिलिटी है  

पहला -आपका Steemit अकाउंट 12th जुलाई ,2018 से पहले create होना चाहिए.

 दूसरा- आपके Steemit प्रोफाइल का reputation , 30 या उससे ज्यादा होना चाहिए.  

अगर ये दो शर्त आपका प्रोफाइल पूरा करता हे , तो आप Byteball से $160 तक फ्री पैसा ले सकते हैं , अपनी अपनी रेपुटेशन के अनुसार.

 Currently जो ऑफिसियल रिवॉर्ड दिया जा रहा है रेपुटेशन अनुसार ,वो कुछ इस प्रकार से हे-

 Steem रेपुटेशन above 30 ---------------$ 5  

 Steem रेपुटेशन above 40 ---------------$ 10 

 Steem रेपुटेशन above 50 ---------------$ 40 

 Steem रेपुटेशन above 60 ---------------$ 80 

 Steem रेपुटेशन above 70 ---------------$ 160 

तो दोस्तों चलिए अब पूरा प्रोसेस के बारे में बात करते हैं - कैसे Byteball Wallet ओपन करते हैं? 

Step I - निचे दिए गए लिंक को क्लिक करके सीधा play store से Byteball Wallet डाउनलोड कर सकते है . या फिर किसी की रेफररॉल लिंक से भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

 लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=org.byteball.wallet  (फॉर android ) 

 

Step II - डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल पे क्लिक कीजिये . 

Step III -जनरल  इंस्टालेशन के जैसा ही Term & Condition को Accept /Agree कीजिये और प्रोसेस को कम्पलीट कीजिये .

 

Step IV -इनस्टॉल होने के बाद Byteball wallet को ओपन कीजिये और Screen के दाहिने तरफ निचे Chat बटन पे क्लिक कीजिये. 

Step V -उसके बाद "Bot Store " tab को सेलेक्ट कीजिये .   

Step VI - "Steem attestation bot " ऑप्शन पे क्लिक कीजिये और Chat ओपन कीजिये.

  

Step VII - तीन डॉट वाला जो बटन है उस पे क्लिक कीजिये. 

Step VIII –‘Insert my address( small expenses wallet)' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये और sent कीजिये.    

Step IX -अब एक लिंक generate होगा Steem अकाउंट verification के लिए . उस लिंक पर क्लिक कीजिये और प्रोसेस कम्पलीट कीजिये Steem Connect के थ्रू .

 

Step X - प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद फिरसे chat पे आइये और Public बटन पे क्लिक कीजिये. ध्यान रखिये की Public बटन पे ही क्लिक करना है , गलती से भी Private बटन पे क्लिक मत कीजिये .

     

Last Step - 'Please, prove ownership of your address by signing the message:' लिंक पर क्लिक कीजिये . 

 अब जा के आपका पूरा प्रोसेस कम्पलीट हुआ . 

आशा करता हूँ इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे Byteball से रेलेटेड.  अगर अब भी किसी को कोई प्रॉब्लम हो रहा है इस प्रोसेस मैं , तो आप निचे कमेंट सेक्शन मैं पूछिए . 

आज के लिए बस इतना ही .थैंक यू दोस्तों ...  

Sort:  

@hiranraj I already joined this and got 10$ from this

Nice post.helpful...reply & upvote plz..

72SGYZDMP555NBPQASK4VL244JUNNWDA

very good concept bro..

This post received a $0.011 (5.06%) upvote from @upvotewhale thanks to @hiranraj! For more information, check out my profile!

Good One. Blog in Hindi. Nice work brother.

Posted using Partiko Android

Maine pura step complete kr Lia .....bt 1 v $ ab tk nhi aaya

Posted using Partiko Android

How to check aaya ya nhi

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.24
JST 0.036
BTC 95282.29
ETH 3279.60
USDT 1.00
SBD 3.07