घंटी बजाऊ-ghanti bajau
एनीथिंग मिथिला भक्ति मे अपने कै स्वागत है...एनीथिंग मिथिला भक्ति(एक पहल भक्ति की ओर)
एनीथिंग मतलब = कुछ भी , मतलब कुछ भीईईई
इ भक्ति मे कुछ भी होय सकै छय
इ एनीथिंग मिथिला भक्ति न्य उपहार है...
भक्ति शब्द की व्युत्पत्ति 'भज्' धातु से हुई है, जिसका अर्थ 'सेवा करना' या 'भजना' है, अर्थात् श्रद्धा और प्रेमपूर्वक इष्ट देवता के प्रति आसक्ति। नारदभक्तिसूत्र में भक्ति को परम प्रेमरूप और अमृतस्वरूप कहा गया है। इसको प्राप्त कर मनुष्य कृतकृत्य, संतृप्त और अमर हो जाता है। व्यास ने पूजा में अनुराग को भक्ति कहा है। गर्ग के अनुसार कथा श्रवण में अनुरक्ति ही भक्ति है। भारतीय धार्मिक साहित्य में भक्ति का उदय वैदिक काल से ही दिखाई पड़ता है।
Sort: Trending
Loading...