भोगांव पुलिस व आबकारी टीम ने छापेमार करवाई में अवैध बियर की 130 पेटी की बरामद

in #mainpuri3 years ago (edited)

20220501_143359.jpg

भोगांव पुलिस आबकारी व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर संजीव कुमार के अलीपुर खेड़ा रोड शिवपाल पुर तिराहे स्थित बंद मकान में छापेमारी की गई तो यहां गैर जनपद की 120 पेटी बीयर बरामद हुई जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया जानकारी करने पर पता चला कि उमेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी देवगंज थाना विछवां वीर पुत्र सोबरन सिंह निवासी मानिकपुर और संजीव कुमार आपस में मित्र हैं उमेश कुमार का बियर का ठेका है यह सभी लोग मिलकर गैर जनपद की बियर की सप्लाई किया करते थे पुलिस टीम ने ठेके से भी 10 पेटी बियर को बरामद किया है पुलिस द्वारा बरामद की गई कुल बियर की कीमत चार लाख से अधिक बताई गई है पुलिस ने उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है बाकी संजीव कुमार व ब्रजवीर सिंह फरार बताए जा रहे हैं पुलिस इनकी तलाश कर रही है बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी की तस्वीरें पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार से आपके सामने हैं आप भी देख सकते हैं किस तरीके से यहां बड़ी संख्या में शराब की तस्करी का जखीरा पकड़ा गया है

Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.23
JST 0.033
BTC 96583.59
ETH 2638.28
USDT 1.00
SBD 2.11