एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर' अभियान
मैनपुरी ।।मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और नई पहल की हैA 01 मई से ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर ‘अभियान एक माह तक चलाया जाएगा इसमे गर्भावस्था ओर प्रसव के उपरांत महिलाओ के पोषण पर जोर दिया जायेगाA मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी.पी.सिंह ने बताया है कि इस अभियान के अंतर्गत आशा ओर आंगनबाडी कार्यकर्त्ता घर घर जा कर गर्भवती ओर धात्री महिलाओ को चिन्हित करेगीA इससे समय समय पर उनकी सेहत देखी जायेगी
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव राव बहादुर ने बताया कि एक से 31 मई तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक गर्भवती एवं धात्री तक आयरन कैल्शियम एल्बेंडजोल व फोलिक एसिड की उपलब्धता एवं सेवन कराने का काम किया जायेगाA
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सचिन कुमार ने बताया हे कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के तहत मिलन वाली सेवाए सभी राजकीय स्वास्थ्य इकाई पर ओपीडी/,आई.पी.डी.,पी.एम.एस.एम.ए.,ग्रामीण/शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला के माध्यम से दी जायेगी