मुख्यमंत्री का फर्जी मुख्य सचिव बन पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को धमकाने वाला गिरफ्तार

in #mainpuri3 years ago

IMG-20220502-WA0029.jpg

मैनपुरी ।। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को धमकाने वाला, अपने आपको बता रहा था मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव । मैनपुरी थाना बेवर पुलिस व सर्विलेंस टीम ने मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । आपको बता दें पूरा मामला जनपद मैनपुरी से जुड़ा हुआ है जहां पर जगत किशोर बाजपेई पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद बाजपेई निवासी जूही वारादेवी थाना किदवई नगर जिला कानपुर उम्र लगभग 59 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है । उक्त आरोपी मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनकर पहले एसएचओ बेवर उसके बाद सीओ भोगांव तथा अंत में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को कॉल करके कहता है कि उक्त आरोपी को तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया जाए । जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनकर फर्जी तरीके से फोन किया करता था । और इसका यह कारोबार कई समय से चल रहा था दो हजार तीन हजार रुपये के लालच में अधिकारियों को धमकाता था । जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस सक्रिय हो गई और अंत में पुलिस ने फर्जी तरीके से फोन करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा । अधीक्षक मैनपुरी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी मुख्यमंत्री का मुख्य से बनकर फोन किया करता था जिसकी तलाश पुलिस को कई समय तिथि अंत में देवर पुलिस को भड़काया उसके बाद को भी फोन किया अंत में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को भी हटाने का काम किया जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और लिखा पढ़ी कर जेल भेजने का काम किया है ।

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.25
JST 0.038
BTC 95317.76
ETH 3302.38
USDT 1.00
SBD 3.31