करहल के घनी बस्ती में हाईटेंशन लाइन का क्षतिग्रस्त विद्युत पोल

in #mainpuri3 years ago

IMG-20220501-WA0006.jpg

कभी भी ले सकता है लोगों की जान

बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी

मैनपुरी। सरकार चाहे विधुत व्यवस्था सुधारने के लाख जतन कर ले लेकिन उसके मंसूबों पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। करहल विद्युत विभाग को अखबार की सुर्खियां बटोरने की जैसे एक लत सी लग गई है।
विगत दिनों पूर्व कस्बा करहल में सभी विद्युत पोलों पर वेल्डिंग मशीन के द्वारा अभियान चलाकर विद्युत पोलों की मरम्मत कर सही किया गया था। कस्बे के अहिंसा पेट्रोल पंप पर लगे विद्युत पोल को आखिरकार क्यों कर दिया गया नाराज अंदाज। अभियान के दौरान कर्मचारियों से बार बार फोन करके कहा गया था। उसके बाद भी कर्मचारियों ने जानबूझकर उस पोल की मरम्मत नहीं की। रोजाना हजारों की संख्या लोगो का बाजार में आवागमन होता है अगर कोई घटना घटती है तो आखिरकार कौन जिम्मेदार होगा। इस बारे में जिम्मेदार उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला को कई बार अवगत कराया गया। वह भी टहलाते हुए नजर आए। वही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के पश्चात ही अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। देखने वाली बात यह होगी विद्युत विभाग क्षतिग्रस्त हुए पोल की मरम्मत कराता है या नही।

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.21
JST 0.036
BTC 97319.92
ETH 3332.05
USDT 1.00
SBD 3.33