विद्मुत कटौती से परेशान ग्रामींणों ने विद्मुत उप केंन्द्र हन्नूखेड़ा पर डाला ताला

in #mainpuri3 years ago

01~2.jpg

10 घंटा विद्युत आपूर्ति के वादे पर खुला ताला

बिछवां/मैनपुरी- बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र में अघोषित बिद्मुत कटौती को लेकर ग्रामींणों में आक्रोश देखा जा रहा था। वहीं तीन दिन पहले ग्रामींणों ने आन्दोलन की चेतावनी भी दी थी। लेकिन विद्युत बिभाग के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ तो ग्रामींणों के सब्र का बाँध टूट गया और कई गाँवों के लगभग एक सैकड़ा ग्रामींणों ने विद्युत उप केंन्द्र हन्नूखेड़ा स्थिति सिमरई पर सुबह ताला जड़ दिया। सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी तो थाना पुलिस व जेई मौके पर पहुंचे तो ग्रामींणों से नोंक झोंक भी हुई।उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया और सही सप्लाई देने के आश्वासन पर ताला खोला गया।
बताते चलें कि क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही वही बिजली का संकट भी है। जिससे ग्रामींणों में रोष देखा जा रहा है। बिजली न आने से फसलें भी सूख रही है। कम वोल्टेज के चलते विद्मुत ट्यूववैल भी नहीं चल पा रहे है। दिन भर किसान खेतों में काम करता है और रात भर बिजली कटौती से जागना पड़ रहा है।
जिससे मंगलवार को ग्रामींणों के सब्र का बाँध टूट गया और क्षेत्र के गाँव सहारा , कुंन्जलपुर , हेंमपुरा , चिटौआ, बृजपुर, लक्ष्मीपुर, राजपुरा , नगला देवी जैली, जिरौली, आदि गाँवों के लगभग दो सैकड़ा ग्रामींण विद्मुत उपकेंन्द्र हन्नूखेड़ा स्थिति सिमरई पर सुवह आठ बजे पहुंच गये और केंन्द्र पर ताला डाल दिया, जिससे विद्मुत व्यवस्था ठप हो गयी। एसएसओ ने जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो सूचना मिलते ही जेई राम अवधराम व थाने के एसआई दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ विद्युत उपकेंन्द्र पर पहुंचे और ग्रामींणों को समझाने का प्रयास किया तो वह उग्र हो गये और उच्चधिकारियों को बुलाने की माँग करने लगे।
ग्रामींणों का आरोप था कि तीन चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। अवर अभियंता ने फोन से एसडीओ विद्युत भोगाँव एन के वर्मा से ग्रामींणों की बात करायी तो ग्रामीणों को आश्वासन मिला कि वह प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक बिजली ग्रामींण क्षेत्र में मिले। वही 10 घंटे तो अवश्य ही मिलेगी। आश्वासन के बाद ग्रामींणों ने ताला खोल दिया। इस अवसर पर डा. गोरेलाल, बंन्टू चौहान, मंझले चौहान,अनार सिंह, शिशुपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, नितिन, गुडडू चौहान, सुघर सिंह , ओमकार सिंह ,कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.25
JST 0.032
BTC 93498.36
ETH 1774.65
USDT 1.00
SBD 0.86