अच्छे दिन कब आएंगे । किया ये सवाल आपका भी है ?

in #life7 years ago

U5dtkJc3jJcvu1KaPSX1a2yLjLW41mJ_1680x8400.png
रिस्ते और पोधे ,
दोनों एक जैसे होते है
लगा कर छोड़ दो,
दोनूं ही सूख जाते है ।
U5dtkJc3jJcvu1KaPSX1a2yLjLW41mJ_1680x8400.png

ये मेसेज संभलकर रखना और पूरा पढ़ना फिर विचार करना

DQmevHD1ZLA5DKtPiMr25WAZvv5d9DUa9Xs4vpNrpzfNxLV.gif

👉दिवार पर पेशाब करता व्यक्ति पूछता है ,अच्छे दिन कब आयेंगे !

👉बिजली चोरी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉यहाँ-वहाँ कचरा फैंकता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉कामचोर सरकारी कर्मचारी पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉टेक्स चोरी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉देश से गद्दारी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉नोकरी पर देरी से व जल्दी घर दौड़ता कर्मचारी पूछता है, अच्छे_ दिन कब आयेंगे

👉 लड़कियों से छेड़खानी करता व्यक्ति पूछता है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉राष्ट्रगान के समय बातें करते स्कूलों के कुछ लोग पूछते है, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉स्कूल में बच्चों को न भेजने वाले लोग पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉कसाई जैसे कमीशनखोर डाक्टर पूछता है अच्छे दिन कब आयेंगे

👉सड़क पर रेड सिगनल तोड़ते लोग पूछते, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉किताबों से दूर भागते विद्यार्थी पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे

👉कारखानों में हराम खोरी करते लोग पूछते हैं, अच्छे दिन कब आयेंगे

👆यदि खुद नहीं बदल सकते
तो अच्छे दिनों की आस छोड़ दो।
क्योंकि देश आपके उपदेश से नहीं,
आचरण से बदलेगा,
तब आएंगे अच्छे दिन !
देश पर 55 लाख 87 हजार 149 करोड़ का कर्ज है !
जिसका 1 वर्ष का ब्याज भरना पड़ रहा है = 4 लाख
27 हजार करोड़ !
यानि 1 महीने का = 35 हजार 584 करोड़ !
यानि 1 दिन का = 1 हज़ार 186 करोड़ !
यानि 1 घंटे का = 49 करोड़ !
यानि 1 मिनट का 81 लाख !
यानि 1 सेकेंड का 1,35,000!
जरा सोचिए ! जब देश
प्रति सेकेंड 1 लाख 35 हजार रूपये का तो सिर्फ पुराने
कर्जे का ब्याज भर रहा है तो देश के अच्छे दिन
आसानी से कैसे आएंगे..???
अत: जितना सम्भव हो भारतीय प्रोडक्ट ही ख़रीदे,
देश को लूटने से बचाये, अर्थव्यस्था की मजबूती में
अपना अमूल्य योगदान देकर भारतवर्ष को फिर से
समृद्ध बनाये...!

देश को सन्देश....

यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!

अगर आप...
कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
देश के बाहर चले जायेँगे...।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
" 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं..।

आपसे अनुरोध है क आप...
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें...।

" किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.."

फलों के रस के धंधे से
" 1 करोड़ " लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा...।

स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।
.
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर
सभी भारतीय 90
दिन तक
कोई
भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे...
.
.
तो भारत
दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर
हो जायेंगे..
.
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
.
.
हम जोक्स फॉरवर्ड करते है,
इसे भी इतना फॉरवर्ड
करो की पूरा भारत इसे पढ़े ...!!!

बादाम 900 रू किलो / गुटखा 4300रूप

काजू 800 रू किलो / सिगरेट 5000रू

शुद्ध घी 600 रू किलो / तंबाकु 1700 रू

सेब 100रू किलो / सुपारी 600रू

दूध 50रू लिटर/ शराब 560रू

और फिर कहते हैं कि मंहगाई है अच्छी खुराक कैसे खाएं

देश के हालात खराब नहीं है हमारी आदतें खराब हैं

🍀🍀🍀

बहुत टाइम निकाल लिखा है किसी ने ये मैसेज किसी की मेहनत व्यर्थ नही जानी चाहिए

मेरा काम था आप तक पहुचाने का आपका काम है दूसरों तक पहुचाने का

कॉपी करो पेस्ट करो लेकिन
ये मैसेज 130 करोड़ लोगों में से सिर्फ 30 करोड़ लोगों तक पहुंच जाए तो अपना भारत
सच मे महान बन जायेगा

भारत माता की जय
जय हिंद.....
जय भारत.....
white-bg-with-drop-shadow.gif

Coin Marketplace

STEEM 0.33
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 97675.57
ETH 3609.37
USDT 1.00
SBD 3.31