अगर आप जीवन में कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो इसे एक बार जरूर पढ़ें।

in #life6 years ago (edited)

ek bar.jpg

गांव में रहने वाले महेश और सुरेश ने सोचा कि गांव में कब तक के बेकारी का जीवन जिएंगे I चलो हिमालय चलते हैं तपस्या करेंगे I हो सकता है कि भगवान खुश हो जाए और हमें वरदान दे दे I
यही सोचकर दोनों ने गांव के सरपंच से विदा ली और निकल गए हिमालय के लिए I 2 साल तक कड़ी तपस्या करने के बाद दोनों काफी कमजोर हो गए थे I इनकी दाढ़ी काफी बढ़ चुकी थी I
और अंततः भगवान इनकी तपस्या से खुश हुए और उनको वरदान भी दे दिया I और दोनों ने गांव वापस आने का मन बनाया I
गांव में नदी के किनारे पेड़ के नीचे सरपंच सहित गांव के सभी लोग इनके स्वागत के लिए तैयार खड़े थे I
जब यह लोग गांव पहुंचे तो सरपंच ने रमेश से पूछा, 2 सालों की तपस्या के बाद कौन सा वरदान मिला तुमको ? कौन सी शक्तियां मिली तुमको ?
इतना सुनते ही रमेश ने कहा कि आप देखना चाहते हैं कि मुझे कौन सी शक्तियां मिली, और वह नदी के पानी पर चलने लगा और चलते-चलते उसने नदी पार कर दी I पास में एक नाव रखी हुई थी, गांव का दूसरा व्यक्ति जो इस पूरे घटना चक्र को देख रहा था अचानक नाव में बैठा और नदी पार करने लगा I उसने नदी पार कर दी I
नदी पार करने के बाद उसने नाव वाले से पूछा, भैया कितना किराया हुआ ? और उस पर ना वाले ने कहा ₹20 I इस पर उस युवक ने रमेश से पूछा जिस काम को करने के लिए तुमने दोसा लगा दी उसे तो ₹20 में भी किया जा सकता है इस पर उस युवक ने रमेश से पूछा, की जिस काम को ₹20 में किया जा सकता है उसको करने में तुमने अपने जीवन के 2 साल बर्बाद कर दिए I

दोस्तों इस कहानी के माध्यम से मैं आपको यही बताना चाहता हूं कि आप भी कुछ ऐसा तो नहीं कर रहे हैं जिसमें आपका समय और एनर्जी बर्बाद हो रहा हो और जो आउटपुट मिल रहा हो वह वैसे ही उपलब्ध हो I
अपने आप को अपडेट रखें I
Keep doing research befor doing any new work
Thank you so much for reading till end.
Please upvote if you really like my post and do leave your comment as opinion.

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.25
JST 0.040
BTC 94687.77
ETH 3416.09
USDT 1.00
SBD 3.32