Life mein kabhi kabhi

in #life7 years ago

This movies is uploaded by Unisys Music

"Life Mein Kabhi Kabhi" you are thinking that what I want to say. Do not think too much, this is the title of a Hindi movie. Yesterday, when I was going to shave, I thought, let's play a Hindi movie on YouTube so that so that I could watch movie while shaving, as I find it is very boring job. So I started searching for a good Hindi movie on YouTube. That's when I found this movie “Life Mein Kabhi Kabhi ". The title of the film looked very interesting and so I played the video.

I was watching movies as well as doing also shaving. After watching for a while, I found the movie very interesting, I decided that I would watch the whole movie today, while I had decided to watch the film until my shaving was finished. But the story of the film was so good that I decided to watch the full movie. Now you may have a question that why this movie attracted me so much?

In my opinion, the story of this movie shows the truth of human life. The movie has five lead characters - three boys and two girls. They are very good college friends, but their destinations remain separate from each other. Four of them have different destinations. One of them wants to have huge money or wealth while second wants to achieve a lot of success and remaining two friends need to have so much power and fame. They think that these things will make them the happiest persons in the world. And to achieve their destination, they do such things that are not good for them. By doing so, ultimately they achieve their destinations but lose precious things of their life. And at the end, they find themselves the saddest persons in the world. But the real happiness lies in living the life, not getting the destination. The summary of the movie explains it. 

The story of this movie is very similar to the events of human life. We often do wrong things to obtain our destination. And by doing so, we spoil our life. Sometimes girls intentionally offer someone to have sex with them to accomplish their target or sometimes they are forced to do so. And they do so in longing for their target. That's absolutely unfair.

If you watch this movie, you will find how a girl unwillingly has sex with an actor to become a famous actress and spoiled her life. She lost her boyfriend who really loved her and supported her achieving career. We must move towards our target, but we must know what to do and what not to do to get our destination. And we should always try, not to hurt anyone. 

It is often seen that people play someone’s life or bribe someone to become the most successful people in their life. How right is it in your opinion? I can’t say anything about bribe, but to play with someone’s life is a crime. It is absolutely unfair to do this. And for such actions, they should be punished.

The summary of this story explains that the real happiness lies in the journey of our life, not in the achieving target. In search of happiness, we actually forget living our life.  So don’t after happiness, live your life, you will get all happiness automatically.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

"लाइफ में कभी कभी" आप ये सोच रहे होंगे की में क्या कहना चाहता हूँ. ज्यादा सोचिये मत, ये एक हिंदी फिल्म का टाइटल है. कल जब में सेविंग करने जा रहा था तब मैंने सोचा की यूट्यूब पे एक हिंदी फिल्म चला दूँ, ताकि में बोर न हो जाऊं. सेविंग करना मुझे बहुत ही बोरिंग काम लगता है. इसलिए मैंने यूट्यूब पर एक अच्छी हिंदी फिल्म खोजने लगा. तभी मेरी नजर "लाइफ में कभी कभी" फिल्म पर गयी. फिल्म के टाइटल मुझे इंटरेस्टिंग लगी और मैंने वीडियो को प्ले कर दिया. 

शेविंग करते-करते मैं फिल्म देखने लगा. कुछ समय तक देखने के बाद मुझे फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग लगा. मैंने फैसला कर लिया की मैं आज पूरी फिल्म देखूंगा, जबकि मैं ये फिल्म जब तक शेविंग करता तभी तक देखता. लेकिन फिल्म की कहानी मुझे इतनी अच्छी लगी की मैं पूरी फिल्म ही देखने का फैसला कर लिया. आपलोग ऐसा सोच रहे होंगे की इस फिल्म मैं ऐसी क्या बात थी, जो मुझे इतना आकर्षित किया.

मेरे अनुसार इस फिल्म की कहानी मानव जीवन की सच्चाई को प्रदर्शित करती है. इस फिल्म की पांच मुख्य कलाकार - तीन लड़के और दो लड़कियां - कॉलेज फ्रेंड रहते है, लेकिन पाँचों दोस्तों की मंजिलें एक दुसरे से अलग रहती है. उनमें से चार दोस्त खुशिओं का मतलब कुछ और ही समझते हैं. किसी के लिए बहुत सारा दौलत ही असली खुशियां होती, और किसी के लिए सफलता प्राप्त करना और दुनिया में अव्वल रहना ही असली खुशी होती है. जब की किसी के लिए फेम और पावर ही असली खुशी होती है. और इन खुशियों को पाने के लिए वे लोग वो काम कर जाते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. ऐसा करके वे लोग अपनी खुशियां पा भी लेते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. और अंत में ये पता चलता है की वे लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं. लेकिन असली खुशी तो जीवन को जीने में होता है, मंजिल को पाने में नहीं. यही सारांश इस फिल्म में बताया गया है.

इस फिल्म की कहानी हमारे जीवन की घटनाओ से काफी कुछ मिलती-जुलती है. हमलोग अक्सर अपनी मंजिल को पाने के लिए वो सब कुछ कर जाते है जो हमें नहीं करना चाहिए. और ऐसा करके हम अपने जीवन को खुद ही स्पोइल कर लेते हैं. लड़कियां अपनी मंजिल को पाने के लिए कभी-कभी अपनी ख़ुशी से किसी के भी साथ सेक्सुअली इन्वॉल्व हो जाते हैं या फिर ऐसा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. और ऐसा उनसे उनके मंजिल पाने की जूनून करवाती है. जो की बिल्कुल अनुचित है.

इस फिल्म में इन्ही चीजों को दिखाया गया है , की लोग कैसे अपने जूनून के हाथों मजबूर होकर गलत काम कर बैठते है और अंत में बहुत दुखी होते हैं जब उन्हें उनकी मंजिल नहीं मिलती है या मंजिल मिलने के बाद भी वह खुश नहीं हो पाते हैं. हमें अपनी मंजिल के तरफ जरूर बढ़नी चाहिए लेकिन उसे पाने के क्या करनी चाहिए और क्या नहीं इसका ध्यान जरूर रखना चाहिए. और हमेशा ये कोशिश होनी चाहिए की हमसे किसी को तकलीफ या नुक्सान नहीं पहुंचे.

ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी मंजिल को पाने के लिए किसी के जान से भी खेल जाते हैं या फिर सफल होने के लिए घुस भी देते हैं. ऐसा करना आपकी नजर में कितना सही है. घुस का तो मुझे पता नहीं, लेकिन किसी के जीवन से नहीं खेलना चाहिए. ऐसा करना बिल्कुल अन्याय है. और ऐसे कर्मों के लिए उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.

इस कहानी का सारांश ये है कि जो खुशियां जीवन के सफर में हैं वो मंजिल को पाने में नहीं. हम खुशियों को हाशिल करने के चक्कर में इससे काफी दूर चले जाते हैं, और सारी जीवन खुशियों को तरश जाते हैं. जीवन को अच्छी तरह से जीना ही असली खुशिया हैं.

rajiv

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.16
JST 0.029
BTC 76408.37
ETH 2936.47
USDT 1.00
SBD 2.63