Handsome star Ranbir kapoor

in #life7 years ago

downloadfile-2.jpg
Image via

नमस्कार दोस्तों फिर से हाजिर हू एक नई खबर के साथ तो चलिए स्टार्ट करते हैं दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के क्यूट हीरो रणबीर कपूर की जो बॉलीवुड के मशहूर हीरो है।

पिछले कुछ दिनों से लव बर्डस रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल रहा था दोनों अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी थे कैटरीना अपना लंदन में बिजी थी तो रणवीर सिंघला में इसकी शूटिंग कर रहे थे लेकिन अब दोनों कुछ समय के लिए फ्री हुए तो इन्होंने पार्टी करने का मन बना लिया।

अपने फ्रेंड करण जोहर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उन्होंने जमकर पार्टी की थी गौरतलब यह है कि बिजनेस वुमन हारती शेट्टी ने भी पार्टी में शामिल होकर खूब इंजॉय किया था सब ने मिलकर एंजॉय किया था।

कैटरीना की अपकमिंग मूवी अभिषेक कपूर की फितूर है तो रणबीर की तमाशा और जग्गा जासूस है बता दे कि जगा जासुस में कैटरीना और रणबीर दोनों है यही वजह है कि उनके फैंस को इस मूवी का इंतजार बेसब्री से रहेगा।

images-16.jpg
Image via

दोस्तों आपको बता दें क्या रणबीर कपूर बेशक सब पार्टी खूब इंजॉय कर रहे थे लेकिन कैट और रणबीर ने जितनी पार्टी इंजॉय की उससे ज्यादा उन्होंने एक दूसरे के साथ पसंद आया।

और आप रणबीर कपूर का यह हाल है कि कपल लिव-इन रिलेशनशिप में है हाल ही में यह भी खबर आई थी कि रणवीर का कैट के साथ जाने का उनके पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर को बहुत बुरा लगा था वह इस से आहत थे मतलब नाराज थे।

वैसे तो रणबीर कपूर कैटरीना कैफ से कई छोटे हैं मगर वो कहते हैं ना लोग फॉरएवर लव इज लाइफ कैटरीना से बहुत प्यार है और वह जल्द ही शादी की बात करने वाले हैं कैटरीना से उनके पेरेंट्स से।

images-26.jpg
Image via

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का आज जन्म दिवस है इस शुभ मौके पर रामवीर के बेस्ट फ्रेंड निर्देशक अयान मुखर्जी ने उनके लिए कुछ खास प्लान कर रखा है खबर है कि रणबीर के करीबी दोस्तों में एक यादगार पार्टी देना की तैयारी में जुटे हुए हैं एंड रणबीर को पाली अपार्टमेंट में एक शानदार पार्टी देने वाले हैं इस पूरे पार्टी के शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

इस पार्टी को शानदार बनाने के लिए रणवीर के करीबी दोस्त और खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है जिन मेहमानों में वरुण धवन अर्जुन कपूर अग्निबाण बल्ला आदित्य रॉय कपूर आरती शेट्टी और करण जौहर शामिल हैं इनके अलावा पार्टी में संजय दत्त की पत्नी मान्यता निदेशक अनुराग बासु राजकुमार यानी और विधि भी शामिल है।

Sanjay Dutt did not have it all easy in life and the latest poster from his biopic titled Sanju is proof. Yet again, Rajkumar Hirani shared a glimpse from his upcoming film starring Ranbir Kapoor, in which the actor replicates Sanjay's look from the time he was serving his term in prison. Mr Hirani shared Ranbir's look from the film and tweeted: "I met Sanju in Jail in 2013. Recreation of how 

तो दोस्तों आशा करूंगा कि यह इंफॉर्मेशन ऑफ अच्छी लगी होगी जो कि रणबीर कपूर के ऊपर मैंने लिखी है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज मुझे वोट दें ताकि मुझे पता चले कि आप सबको मेरा आर्टिकल अच्छा लग रहा है और मुझे फॉलो करें ताकि मेरा वही रोज नए नए आर्टिकल लेकर आपको दे सकूं धन्यवाद दोस्तों फिर मिलेंगे।

@raamiz follow me and vot thanks.

Source

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.24
JST 0.036
BTC 98871.28
ETH 3062.00
SBD 4.70