यह है 70 साल के कपल...
यह है 70 साल के कपल है जिन्होंने जिंदगी भर चाय बेची ताकि कभी वे दुनिया घूम सके| इन्होंने अब तक 25 देशों की यात्रा कर ली है यें 1963 से चाय बेच रहे है और उन्होंने प्रति दिन 300 रुपये की बचत की और अपनी यात्राओं की योजना बनाई।