मन का माधुर्य : सेवा धर्म (भाग #१) | The Melody of Mind : Service Religion (Part # 1)

in #life6 years ago

मन का माधुर्य : सेवा धर्म (भाग #१) | The melody of mind: service religion (Part # 1)

संसार के दीन दु:खी, रोगी, अपाहिज, निर्धन और विवश प्राणियों को सेवा करना बड़े पुण्य का कार्य है । वह सच्चे अर्थों में एक महाव्रत है, जिसका पालन बहुत ही कम व्यक्ति ही कर पाते हैं । बड़े-बड़े साधु-सन्त भी इस सेवा-व्रत को पूर्ण रूप से नहीं निभा पाते । इसलिए कहा गया है –

सेवा धर्मो परम गहनो योगिनामप्यगम्य: ।

सेवा धर्म परम गहन है । योगियों के लिए भी यह अगम्य है ।
help.jpg

पुण्य कर्म करने की कामना जिन लोगों के ह्रदय में हो, उन्हें सबसे पहले समाज के दीन-दु:खी लोगों की यथाशक्ति सेवा करने का व्रत लेना चाहिए । गरीब और दु:खी लोगों में परमात्मा का निवास होता है, ऐसा कहा जाता है । उनकी सेवा करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं । यदि कोई व्यक्ति घंटो मंदिर या किसी भी अन्य स्थान पर जाकर धर्म ध्यान करता है, किन्तु अपने द्वार पर आये किसी दीन प्राणी को दुत्कार देता है, तो उसके धर्म ध्यान का कोई भी लाभ नहीं । ईसा मसीह कहा करते थे कि एक ऊंट सुई के छिद्र में से सम्भव है निकल भी जाए, किन्तु कोई धनिक व्यक्ति स्वर्ग में प्रवेश नहीं पा सकता, यदि वह सेवा धर्म का पालन नहीं करता है । उनके इस कथन का यही आशय था कि दीन हिन प्राणियों में ही प्रभु का वास है, उनकी सेवा मनुष्य को अवश्य करनी चाहिए ।

बाबु यतीन्द्रनाथ बड़े उच्च कोटि के महापुरुष थे । असहाय व्यक्तियों को देखकर उनका ह्रदय पीड़ा से कराह उठता था । एक दिन वह कलकत्ता नगरी के किसी मार्ग पर से गुजर रहे थे । ग्रीष्म ऋतु थी । सूर्य के प्रचण्ड ताप से सारी सृष्टि त्राहि-त्राहि कर रही थी ।

उस समय एक निर्धन, असहाय बुढ़िया एक भारी बोझा अपने सिर पर उठाए कही जा रही थी । बुढ़िया थी, भारी बोझ था, और गर्मी इतनी प्रबल थी कि प्राण निकल जाएं । बेचारी बुढ़िया थक-हारकर सड़क किनारे बैठ गई । आगे जाना उसके लिए सम्भव नहीं था ।

अनेक व्यक्ति उस मार्ग से आते-जाते रहे । सब अपनी-अपनी धुन में । सबको अपनी-अपनी ही चिन्ता । बेचारी बुढ़िया की ओर कौन ध्यान दे ? बुढ़िया हताश नेत्रों से प्रत्येक राहगीर को देखती रही ।

यतीन्द्रनाथ जब उधर से निकले तो उन्होंने उस बुढ़िया को वहां बैठा देखा । उनका ह्रदय द्रवित हो उठा । इस भयानक गर्मी में बोझा उठाकर दूर चलने से महाकष्ट का तनिक भी विचार या चिन्ता किए बिना उन्होंने बुढ़िया से कहा – “लाओ माँ ! तुम्हारा बोझा मैं उठाकर लिए चलता हूं । तुम आगे-आगे चलकर मझे मार्ग बताओ ।”

बुढ़िया ने यतीन्द्रनाथ को बहुत आशीर्वाद दिए । यतीन्द्रनाथ ने बुढ़िया को घर पहुंचाया और उसकी दीन-हिन दशा देखकर उसे पांच रूपये भी दिए ।

यतीन्द्रनाथ ने चाहे साधुओं का वेश धारण न किया हो, किन्तु वे सच्चे साधु थे और परम सेवाव्रती थे, इस विषय में किसी संदेह के लिए अवकाश नहीं है । हमारे समाज में, हमारे देश में, जब तक यतीन्द्रनाथ जैसे व्यक्ति उत्पन्न होते रहेंगे तब तक समाज और देश को मार्ग दिखाने के लिए प्रकाश प्राप्त होता रहेगा ।

आजीवन सेवा का व्रत लेकर उसे प्रत्येक मूल्य पर तथा प्रत्येक परिस्थिति में निर्वाह करने का एक सुंदर उदाहरण श्री रामप्रसाद प्रेम बक्षी ने लिखा है । इसके बारे में हम कल बात करेंगे ।

The English language translation by the help of Google language tool as below :

Serving poor, sick, sick, poor and constrained creatures of the world is the act of great virtue. It is a great way in a true sense, which very few people can follow. Even the great saints-saints too could not fulfill this fast. That's why -

Services Dharmo Param Ganoho Yogi Memorandum:.

Service religion is deeply intimate. This is also unavoidable for the yogis.

Those who are in the heart of virtue of doing good deeds should first of all take a fast to serve the poor as well as the poor people of the society. It is said that poor and sad people are habituated of God. The Lord is pleased with His service. If a person meditates after visiting the temple or any other place, but meditates on a poor person who comes to his door, then his religion is of no benefit to meditation. Jesus used to say that one camel is possible to get out of the needle of needle, but no rich person can enter heaven, if that service does not obey religion. This statement of his intention was that the Lord dwells in the afflicted beings, and he must serve the human beings.

Babu Yatindranath was a great nobleman. Seeing helpless persons, their heart started groaning. One day, he was passing through a route in the city of Calcutta. It was summer season. All the creatures from the sun's burning heat were screaming.

At that time a poor, helpless old lady was being taken over a heavy burden on her head. It was a heavy, heavy burden, and the heat was so strong that the soul could get out. The poor old lady was tired and sat on the side of the road. It was not possible for him to go forward.

Many people used to come from that route. All in their tunes Everyone has their own concerns. Who will pay attention to the poor old lady? The old desperate eyes kept looking at every passer-by.

When Yatindranath came out of there, he saw that old lady sitting there. His heart became fluid. Without taking into consideration or worrying about Mahakshat from taking away the burden in this terrible summer, he said to the old lady - "Bring mother! I pick up your burden and I walk. Go ahead and tell me the way. "

The elderly gave blessings to Yatindranath. Yatindranath brought the old lady home and seeing her poor condition, she gave her five rupees.

Whether Yatindranath has not taken the honor of the sadhus, but he was a true sage and was the supreme priest, there is no recourse for any doubt in this matter. In our society, in our country, as long as Yatindranath continues to exist, the society and the country will continue to get the light to show the path.

Shri Ramprasad Prem Bakshi has written a beautiful example of taking the fast of life service and paying it at every price and under every circumstance. We will talk about it tomorrow.

सेवा धर्म Steeming

Footer mehta.gif

Sort:  

@mehta
हर किसी के पास जीवन में एक उद्देश्य है और दूसरों को देने के लिए एक अद्वितीय प्रतिभा है।
और जब हम दूसरों के साथ सेवा के साथ इस अनूठी प्रतिभा को मिश्रित करते हैं, तो हम अपनी आत्मा के उत्साह और उत्साह का अनुभव करते हैं, जो सभी लक्ष्यों का अंतिम लक्ष्य है।

बहुत ही उत्तम विचार है और करने योग्य कार्य है.

HI MEHTA JI. I AM MAHIMA KIRAR. THIS IS MY GMAIL ID:- [email protected]
pls connect me.

@mehta
उत्तम विचार तो आपके है मेहता जी ।
मैं बहुत प्रभावित हूं आपके विचारों से , आपके कार्य से ।
स्टीमइट पर शुद्ध हिन्दी में कार्य करना बहुत सराहनीय है।
वैसे आपका पूरा नाम क्या है मैहता जी ?

Mehta sahab aap ki tarah her insan Ssochne Lage Duniya hi Badal Jayega

पुण्य कार्य करने से मन को बहुत शांति मिलती है और इसका फल जीवन में जरूर मिलता है।

Sir first up all congrats ...!! For writing content in hindi...!! Actions like yours can only give international recognition to our language ..!
I agree with your ideas... !! Seva parmo dharm:-) indian philosophy be it Hindu , Jain, Buddhist from time to time reflected same...!!
In today's violent world we need ur thoughts

we should do good works in our life because when we will start then other will start doing good jobs

To listen to the audio version of this article click on the play image.

Brought to you by @tts. If you find it useful please consider upvoting this reply.

@mehta और सच्चे मन से किसिकी मदद किये तो मन को शांति और अलग आनंद मिलता है......

यही बात तो समझने की है कि किसी भी प्राणी की सच्चे मन से की गई मदद से हमारे मन को अलग तरह की शांति और आनन्द मिलता है.

सच रुप से ए परम धरम है। अपना जीवन दूसरे का सीवा में होना चाहिए। इसी से जीवन का आनंद मिलता है।

Posted using Partiko Android

Very informative blog

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 101296.09
ETH 3673.80
USDT 1.00
SBD 3.15