#गांव की गरीब माताओंको उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जागरुक करते हुए

in #life6 years ago

नमस्कार मित्रों मैं हूं अतुल कैसे हो आप लोग ?आशा करता हूं कि आप सब लोग भी अच्छे होगे!
हमारे स्कूल में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान हमने अपने कुछ साथियों के साथ गांव में सर्वेक्षण कार्य किया एवं बहुत सारी माताओं को विद्यालय पर आमंत्रित किया। माताओं को विद्यालय पर आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि उन्हें उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूकता दी जानी चाहिए क्योंकि बच्चा अपने घर में सबसे ज्यादा नजदीक अपनी मां के साथ होता है।

IMG20190528111216.jpg

यह लोग समाज के उस तबके से संबंधित होते हैं जो लोग किसी भी तरीके से जैसे तैसे करके अपने लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं शैक्षिक रूप के साथ-साथ यह लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से भी काफी पिछड़े हुए हैं इसलिए इन लोगों को शिक्षा का महत्व समझा पाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित होती है हालांकि सरकार ऐसे तबके के लिए बहुत सारी योजनाएं परियोजनाएं लागू किए हुए हैं लेकिन उनका लाभ इन लोगों तक सही से पहुंच नहीं पाता है इसमें कहीं ना कहीं अशिक्षा एक महत्वपूर्ण कारण होता है।

IMG20190528105857.jpg

हम लोगों ने इन माताओं को शिक्षा का महत्व समझाने हेतु काफी प्रयास किया और काफी हद तक सफल भी रहे हमने इनसे कहा कि सरकार द्वारा आपके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा ,जिसमें किताबें, स्कूल ड्रेस ,स्कूल बैग ,खाना ,स्वेटर शूज इत्यादि फ्री में मुहैया कराए जाते हैं साथ ही साथ हमने उनसे निवेदन किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजकर इन गरीब बच्चों का शैक्षणिक आधार संयोजन करने में अपना योगदान दें।

IMG20190528110025.jpg

हालांकि हमारे स्कूल में विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों का काफी अभाव है फिर भी हमारा यह निरंतर प्रयास रहता है कि हम इन संसाधन रहित संसाधनों में भी शिक्षा का स्तर बढ़िया बनाने में जी जान से जुटे रहे और काफी हद तक हम इसमें सफल भी होते हैं।

IMG20190528110203.jpg

आधुनिक शिक्षा के इस दौर में विद्यालय में संसाधनों का होना बच्चों को उनकी शिक्षा में रुचिकर बनाता है कुछ हद तक थोड़े बहुत संसाधनों की व्यवस्था हमने अपने स्तर तक कर ली है लेकिन हमारे स्कूल में बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके डेस्क और बेंच की है यह नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय समय में फर्श पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं जो इनके लिए भी एक चुनौती होती है मैंने अपने स्तर से इन बच्चों के डेस्क और बेंच के लिए धन एकत्र करना शुरू किया है और इसमें आप सब लोगों के सहयोग की अपेक्षा करता हूं केवल इस पोस्ट को अप वोट करके आप हमारे इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
धन्यवाद!
@atuldwivedime

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 93403.97
ETH 3310.52
USDT 1.00
SBD 8.32