हिंदी छा रही है हर जगह

in #language6 years ago

जी हाँ दोस्तों मैंने आज ही सोचा की क्यों न इसी बारे में कुछ सोच के लिखा जाए की हमारे भारत देश की भाषा हिंदी आज कल इंटरनेट के आयामों पर बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है ये बहुत ही ख़ुशी की बात है चाहे किसी भी देश की भाषा क्यों न हो पर अपनी भाषा को पढ़ना सभी को बहुत ही पसंद होता है क्यों की वो हमारे दिल और दिमाग में बसी हुयी है यही सोचकर मैंने ये पोस्ट लिखी है जिससे की हिंदी प्रेमियों को और बढ़ावा मिले और हमें इंटरनेट के हर जगह पर हिंदी देखने को मिले मैंने अभी हाल ही में देखा के वर्डप्रेस की वेबसाइट भी हिंदी में उपलब्ध मुझे जानकारी नहीं है की ये कबसे है पर जबसे मैंने ये देखा तब मुझे लगा की ये हमारे लिए बेहद अच्छी बात है जो लोग अंग्रेजी ज्यादा नहीं जानते जैसे की मैं उन लोगों के लिए ये बहुत ही लाभकारी है।
धन्यवाद

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 96923.38
ETH 3370.74
USDT 1.00
SBD 3.55